बैंक हॉलिडे जनवरी 2022 लिस्ट: जनवरी महीने में इन 16 तारीखों को रहेगा बैंक बंद, बैंक में जानें से पहले देखें छुट्टियों की पूरी सूची

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Bank Holidays in January 2022 Complete List : भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI ने जनवरी 2022 में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों ( Bank Holidays in January 2022 in India) की सूची जारी कर दी है . जनवरी महीने में अलग-अलग तारीखों को कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में यदि आपको जनवरी महीने में बैंक में कोई जरुरी काम है, तो ब्रांच में जाने से पहले आपको एक बार बैंक अवकाश की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पब्लिश इस लिस्ट (Reserve Bank of India Bank Holidays List January 2022 ) को अवश्य चेक कर लेना चाहिए. ताकि आप बेवजह होने वाली परेशानी से बचा सके और समय पर अपना बैंक का काम निपटा सके .

नया साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंकों में 16 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग राज्यों में 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा इस जनवरी महीने में 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

जनवरी 2022 महीने बैंक की छुट्टी कब कब है?

जानकारी के लिए आपको बता दे की जनवरी महीने की 16 दिन की छुट्टियों ( Bank Holidays in January 2022) में 5 छुट्टियां रविवार की हैं. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट जारी अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये 16 छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays in January 2022 List

आइये जाने! जनवरी 2022 में किन राज्यों में किस-किस तारीख को बैंक बंद रहेंगे?

तारीखबैंक अवकाश (Bank Holiday Description) जनवरी 2022
1 जनवरी न्यू ईयर्स डे (आइजोल, शिलांग, चेन्नई और गंगटोक में बैंक बंद)
2 जनवरी रविवार
3 जनवरी न्यू ईयर्स सेलिब्रेशन/लासूंग (आइजोल और गंगटोक में बैंक बंद)
4 जनवरी लासूंग (गंगटोक में बैंक बंद)
8 जनवरी माह का दूसरा शनिवार
9 जनवरी रविवार
11 जनवरी मिशनरी दिवस (आइजोल में बैंक बंद)
12 जनवरी स्‍वामी विवेकानंद जयंती (कोलकाता में बैंक बंद)
14 जनवरी मकर संक्रांति/पोंगल (अहमदाबाद और चेन्नई में बैंक बंद)
15 जनवरी उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/थिरूवल्लूवर दिवस (बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गंगटोक में बैंक बंद)
16 जनवरी रविवार
18 जनवरी थाईपुसम उत्सव के (चेन्नई में बैंक बंद)
22 जनवरी माह का चौथा शनिवार
23 जनवरी रविवार
26 जनवरी गणतंत्र दिवस (देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद)
30 जनवरी रविवार

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

2 thoughts on “बैंक हॉलिडे जनवरी 2022 लिस्ट: जनवरी महीने में इन 16 तारीखों को रहेगा बैंक बंद, बैंक में जानें से पहले देखें छुट्टियों की पूरी सूची”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now