Wheat Price: गेहूं के भाव में आई तेजी, जानें प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव क्या है

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

गेहूं का भाव (Gehu Teji Mandi Report ): इस बार देश में सभी कृषि जिंसों के साथ गेहूं के भावों (Wheat Price) में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। बीते साल के मुकाबले इस बार देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गेहूं के भावों में जबरदस्त बढ़ोतरी आई है। इस बार गेहूं की कीमतों को लेकर आलम ये था की सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू तो की गई लेकिन MSP पर नाममात्र के किसानों ने गेहूं बेचने में रूचि दिखाई। अधिकतर किसानों ने अबकी बार गेहूं की फसल को सीधे मंडियों और व्यापारियों को बेचकर बेहतर मुनाफा कमाया।

गेहूं की बढती कीमतों पर काबू पाने के लिए मई में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर तुरंत प्रभाव से गेहूं निर्यात पर प्रतिबन्ध लगा दिया था । जिसके बाद एक बार कुछ दिन के लिए गेहूं की कीमतों पर ब्रेक लग गया था, लेकिन तेजी ज्यादा दिन नही रुक पाई और एक बार फिर से कीमतों में वापस अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कारोबारियों का मानना है कि गेहूं के ऊंचे भाव पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार इसके आयात शुल्क में कटौती करने अथवा स्टॉक लिमिट लगाने के साथ कई और कदम उठाने पर बाध्य हो सकती है, ताकि देश के कई हिस्सों में सस्ते गेहूं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते समूचे विश्व में खाद्यान्न की कमी के कारण गेहूं की कीमतों में उछाल आया है। आज हम ईमंडी रेट्स की इस पोस्ट में आपको देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के ताज़ा भाव और आने वाले दिनों में बाजार का क्या रूख रहेगा इसकी जानकारी दे रहे हैं….

देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम मूल्यअधिकतम मूल्य
श्री गंगानगर₹2130₹2200
नोहर₹2135₹2185
अनूपगढ़₹2080₹2105
घड़साना₹2125₹2145
संगरिया₹2150₹2164
रायसिंहनगर₹2090₹2161
बीकानेर₹2050₹2200
केकड़ी₹2110₹2200
ऐलनाबाद₹2115₹2155
अलीराजपुर₹2150₹2200
जोबट₹2170₹2250
छतरपुर₹2150₹2200
देवास₹2400₹2435
निमरानी₹2400₹2450
मालनपुर₹2350₹2435
बजरंग एग्रो इंडस्ट्रीज₹2350₹2420
मालवराज₹2100₹2200
सिरसा₹2150₹2180
भूना₹2210₹2340
नरवाना₹2185₹2200
खैर₹2120₹2260
महुआ₹2100₹2150
महुआ मंडावरी₹2115₹2156
कोटा₹2225₹2285
खानपुर₹2193₹2273
केसरीसिंहपुर₹2198₹2230
गुड्डा जी₹2200₹2205
दूनी₹2000₹2095
बूंदी₹2100₹2210
अटरू₹2121₹2260
नागपुर₹2390₹2418
मलकापुर₹2395₹2405
ओखला₹2350₹2430
सीहोर₹2245₹2315
विसनगर₹2365₹2430
बहराइच₹2250₹2350
मैनपुरी₹2100₹2140
बुलंदशहर₹2100₹2150
इटावा₹2200₹2360
मथुरा₹2200₹2275
जौनपुर₹2150₹2270
फिरोजाबाद₹2250₹2340
ललितपुर₹2100₹2140
शाजापुर₹2116₹2200
बोरसाद₹2150₹2225
देवास₹2350₹2435
अलीराजपुर₹2100₹2200
जोबट₹2200₹2250
मालवराज₹2150₹2200
हैदराबाद₹2250₹2750
खानदेश₹2270₹2490

गेहूं का भविष्य क्या रहेगा 2022

गेहूं का भाव कब तक बढ़ सकता है ? गेहूं के भाव आगे कम होंगे या इसमें अभी और उछाल आएगा ? गेहूं में और कितनी तेजी आएगी ?

इसे भी पढ़े : गेहूं के ऊंचे भाव पर काबू पाने को केंद्र कर सकता है आयात शुल्क में कटौती, देखें ताज़ा तेजी-मंदी रिपोर्ट

देश-विदेश सभी बाजारों (मंडियों) में इस बार गेहूं की अच्छी तेजी देखने को मिली। देश की अधिकांश स्थानीय कृषि उपज मंडियों में इस समय गेहूं के भाव क्वालिटी अनुसार 2250 रुपए से लेकर 2450 रुपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिल है। अगर सरकार की तरफ से सबकुछ सही रहता है और नई फसल आने तक आयात शुल्क में कटौती या अन्य कोई बड़ा फैसला नही लिया जाता है तो बीते साल के मुकाबले गेहूं के भाव दुगुने हो सकते है। हालांकि मई 2022 में गेहूं के निर्यात पर रोक लगने के बाद से गेहूं की कीमतों में बड़ी तेजी नहीं आई है। वर्तमान में बाज़ार स्थिर बना हुआ है, आगे आने वाले दिनों में गेहूं की कीमतों में बड़ी गिरावट की अभी कोई सम्भावना नज़र नहीं आ रही हैं। आगामी दिनों में गेहूं का भाव 200-300 रुपए घट-बढ़ (तेजी-मंदी) के साथ बने रहेंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now