Rajasthan Weather Update: प्रदेश में 15 दिनों के बाद बुधवार को मौसम ने फिर से करवट ली । आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहे और कुछ जिलों में हल्की बरसात जबकि कुछ जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया, वहीं किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान देखने को मिली।
प्रदेश का अगस्त महीने में अब तक केवल 10 एमएम बारिश का रिकॉर्ड। मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना।
Rain Alert: जयपुर मौसम विभाग ने आज गुरुवार 17 अगस्त को करौली व सवाईमधोपुर ज़िलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए आगामी 3-4 घंटों में हल्की वर्षा की संभावना व्यक्त की है ।
इन इलाक़ों में हुई बारिश
हाड़ौती में कोटा जिले के इटावा व रामगंजमंडी क्षेत्र में अच्छी बारिश दर्ज की गई । वहीं झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में 20MM दर्ज की गई। झालावाड़ शहर में 3 मिमी, असनावर 3 मिमी, बकानी 2 मिमी, झालरापाटन व पिड़ावा में 6-6 मिमी, सुनेल में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई । बारां जिले में कुछ क्षेत्रों में भी बारिश हुई। वहीं अलवर में 43 मिमी, जयपुर में 3.8 मिमी व करौली में 22 मिमी बरसात हुई।
अभी कमजोर ही रहेगा मानसून
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन अभी भी अपने सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर (हिमालय की ओर) बनी हुई है। ऐसे में प्रदेश के ज्यादातर भागों में मानसून कमजोर रहेगा।
आगामी दिनों में भरतपुर, जयपुर कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट है। वहीं जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क ही रहेगा।