किसानों को बड़ा झटका IFFCO DAP खाद हुई महंगी, यहाँ देखें नई रेट लिस्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

बड़ी किसान खबर DAP खाद हुई महंगी : पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे किसानों के लिए बुरी खबर, दरअसल इफको ने कल 07 अप्रैल 2021 को DAP खाद की कीमतों में भारी वृद्धि कर दी है। जी हाँ देश की प्रमुख उर्वरक कंपनी इफको ने विश्व बाजार में कच्चे माल और तैयार खाद की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर गैर-यूरिया उर्वरकों (fertilisers) की कीमतों (Prices) में भारी बढ़ोतरी की है। जानें क्या है इस वर्ष डीएपी खाद का रेट 2021 में, इफको IFFCO खाद DAP, NPK, यूरिया का दाम…

एक और जहां सरकार लम्बे समय से किसानों (Farmers) की आय (Income) को दोगुना करने का राग अलाप रही है, वहीं दूसरी और किसानों की कमर तोड़ने में कोई कसर नही छोड़ रही । ये उर्वरक किसान की जरूरत है, क्योकि ये खाद न केवल फसल के विकास में सहायक है बल्कि मिट्टी को पोषक तत्व भी प्रदान करते हैं। सरकार द्वारा प्रतिवर्ष उर्वरकों के लिए किसानों को सब्सिडी (Subsidy) देने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती, ऐसे में रासायनिक उर्वरकों की कीमतों में हुई इस भारी भरकम वृद्धि से किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।

Current Prices (MRP) of IFFCO fertilisers 2021:

डीएपी खाद का नया रेट : उर्वरक कंपनी इफको ने डी.ए.पी.(DAP) तथा एन.पी.के.(NPK) की बढ़ी हुई कीमतों को 01 अप्रैल 2021 से लागू कर दिया है। आइये देखें DAP खाद के नये बाजार भाव (Rate) क्या निर्धारित किये गये है ।

खादपुरानी कीमत (50 Kg Bag ₹ में)नई कीमत (50 Kg Bag ₹ में)
DAP1200/-1900/-
NPK 10-26-261175/-1775/-
NPK 12-32-161185/-1800/-
NP 20-20-0-13925/-1350/-
NPK 15-15-151500/-

DAP खाद (उर्वरक) में कितनी वृद्धि हुई ?

IFFCO ने DAP (डाई अमोनिया फॉस्फेट) उर्वरक 50 KG के बैग की कीमत में 700 रुपये, एनपीके 12:32:16 उर्वरक बैग की कीमत में 615 रुपये, एनपीके 10:26:26 उर्वरक बैग की कीमत में 600 रुपये और एनपी 20:20:0:13 उर्वरक बैग की कीमत में 425 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 

इसे भी जाने : डी.ए.पी.(DAP) तथा एन.पी.के.(NPK) में बेहतर कौन है ? जाने इस्तेमाल व फायदे

IFFCO DAP Price Hike

Read Also : नरमा की बुवाई करने से पहले किसान रखें इन बातों का ध्यान मिलेगी अच्छी पैदावार

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment