Fertilizers Price Hike: यूरिया और DAP की वैश्विक कीमतों में भारी बढ़ोतरी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Fertilizers Price Hike: वैश्विक बाजार (Global Market) में उर्वरकों (Fertilizers) की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। बीते करीब एक महीने में यूरिया (Urea) और डाई अमोनियम फॉस्फेट (DAP) की कीमतों में प्रति टन $150 तक बढ़ गये है।

उर्वरकों की कीमतों में आई इस तेजी की वजह एक तरफ़ ब्राजील द्वारा बड़ी खरीदारी वहीं दूसरी तरफ चीन द्वारा DAP के निर्यात (Export) पर सितंबर के अंत तक रोक लगाना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ भारत चीन से हर साल 15 से 20 लाख टन DAP का आयात करता है जबकि करीब 10 लाख टन यूरिया का भी आयात चीन से होता है।

वैश्विक बाजार में यूरिया और डीएपी में उछाल

उद्योग सूत्रों के मुताबिक 20 जुलाई के आसपास डीएपी की कीमत 430 डॉलर प्रति टन तक गिर गई थी। यह कीमत भारत में पोर्ट तक पहुंचने की लागत सहित थी। इस अवधि के दौरान एक भारतीय कंपनी द्वारा इस कीमत पर 45,000 टन DAP का सौदा किया था। मगर अब कीमत 555 से 560 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गई है।

वहीं अगर यूरिया की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 240 से 250 डॉलर प्रति टन के निचले स्तर तक पहुंच गई थी। मगर अब यह कीमतें वापस बढ़कर 396 से 399 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गई है। उससे पहले यूरिया की कीमत 425 डॉलर प्रति टन तक पहुंच चुकी थी। वहीं उर्वरक उत्पादन के लिए जरूरी अमोनिया गैस की कीमत भी 260 से 270 डॉलर प्रति टन के स्तर से बढकर 390 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गई है।

उर्वरक उद्योग के लिए बढ़ेगी मुश्किलें

इस साल के अंत में पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में वैश्विक बाजार (Global Market) में उर्वरकों और उनके कच्चे माल की वैश्विक कीमतों में तेज़ी केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के मुश्किलें बढ़ा सकती हैं ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीमतों में यह तेजी उर्वरक उद्योग के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है, क्योंकि सरकार द्वारा पिछले दिनों अधिकांश विनियंत्रित उर्वरकों पर सब्सिडी में कटौती की गई थी। घरेलू स्तर पर उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में उन्होंने बताया कि देश में उर्वरकों की उपलब्धता बेहतर है। इस समय डीएपी का स्टॉक पिछले साल के मुकाबले 17 लाख टन अधिक है। हालांकि, आगामी रबी सीजन के लिए भारत को महंगा आयात करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़े : DAP Khad Ka Rate 2023: इफको ने जारी किए खाद के नए रेट, ये है यूरिया, डीएपी एवं एनपीके खाद का भाव | Fertilizer Rate List Today

दिसंबर 2021 के बाद से विदेशी बाजार में उर्वरकों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ था। उसके बाद फरवरी 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने से उर्वरकों की वैश्विक आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई थी। उसी दौरान दुनिया के बड़े उर्वरक निर्यातकों में शुमार चीन ने डीएपी के निर्यात पर रोक लगा दी थी। उसके चलते डीएपी की कीमतें 1000 डॉलर प्रति टन को पार कर गई थी। वहीं यूरिया की कीमतें भी 900 डॉलर प्रति टन को पार कर गई थी। इस कीमत बढ़ोतरी के चलते सरकार को 2022-23 में रिकॉर्ड उर्वरक सब्सिडी देनी पड़ी थी।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment