Haryana Budget 2023 Hindi PDF Download: हरियाणा बजट पीडीएफ़ 2023 | हाइलाइट्स | PDF फाइल डाउनलोड: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आज 23 फरवरी 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट (लेखा-जोखा) विधानसभा में प्रस्तुत किया गया । यह उनके कार्यकाल का चौथा बजट है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अनेक बड़ी घोषणाएं कि गई।
इस लेख में आप Haryana Budget 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाओं की मुख्य हाईलाइट हिन्दी में और साथ ही बजट भाषण की पीडीएफ़ फाइल हिन्दी और इंगलिश का direct डाउनलोड लिंक दिया जा रहा है ।
हाइलाइट्स ऑफ हरियाणा बजट 2023-24
State | Haryana |
Document | Budget 2023-24 |
Chief Minister | Manohar Lal Khattar |
Format | |
Medium | English & Hindi |
Date Of Presentation | 23 February 2023 |
Official Website | finhry.gov.in |
Haryana Budget 2023 In Hindi
हरियाणा के 2023-24 बजट की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार 1 लाख 83 हजार 950 रुपए का बजट में प्रस्ताव किया है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6% की वृद्धि है। खास बात ये कि इस बार हरियाणा के लोगों पर कोई नया टैक्स नहीं लगा है।
बजट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण हाइलाइट्स अपडेट और बजट भाषण की पीडीऍफ़ कॉपी आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। आइये जाने! हरियाणा सरकार के बजट की मुख्य बातें…
बजट 2023 कृषि क्षेत्र के लिए की गई ये घोषणाएँ
- 20 हजार एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य ।
- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, जींद और सिरसा जिले के मंगियाना में प्राकृतिक खेती के 3 प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
- कृषि गतिविधियों में ड्रोन को अपनाने के लिए 500 युवा किसानों को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- ढैचा की खेती के लिए सरकार 720 रुपये प्रति एकड़ की दर से लागत का 80 प्रतिशत वहन करेगी।
- ‘धान की सीधी बिजाई’ के अधीन 2 लाख एकड़ क्षेत्र लाने का लक्ष्य ।
- पराली की खरीद के लिए 1000 रुपये और पराली प्रबंधन से सम्बंधित खर्चों को पूरा के लिए नामित एजेंसी को 1500 रुपये प्रति टन देंगे।
- ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती के अधीन 1 लाख एकड़ से अधिक क्षेत्र लाने का लक्ष्य ।
पशुपालन एवं डेयरी और मत्स्य पालन
- पशुपालन क्षेत्र में उद्यमिता विकास के लिए ‘हरियाणा पशुधन उत्थान मिशन’ शुरू किया जाएगा।
- प्रदेश में 70 नई मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां शुरू की जाएगी।
- पलवल, महेंद्रगढ़, अंबाला और फतेहाबाद में 4 पशु चिकित्सा पालीक्लिनिक स्थापित किए जाएंगे।
- गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो अत्याधुनिक सरकारी Veterinary Pet Clinics स्थापित होंगे।
- हरियाणा गौ-सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये किया।
- नई गौशालाओं के लिए ग्राम पंचायतों की भूमि उनकी सहमति से उपलब्ध करवाई जाएगी।
सभी के लिए आवास
- 1.80 लाख रुपये तक वार्षिक पारिवारिक आय वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए एक लाख नये घर बनाए जाएंगे।
युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता
- दो लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- युवाओं के लिए स्टार्ट-अप स्थापित करने हेतु बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सहयोग से ‘वेंचर कैपिटल फंड’ स्थापित किया जाएगा।
- वेंचर कैपिटल फंड के लिए 200 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाएगा।
- युवाओं को कौशल सशक्त बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री कौशल मित्र फेलोशिप’ योजना शुरू की जाएगी।
- हर वर्ष लगभग 5,000 युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में कौशल केंद्र स्थापित किया जाएगा।
- कौशल विकास के लिए 50 राजकीय विद्यालयों और बहुतकनीकी संस्थानों में कौशल स्कूल शुरू किये जाएंगे।
- इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए मानेसर में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। 1 6 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के युवाओं के फॉरेन लैंग्वेज सर्टिफिकेशन टेस्ट का खर्च सरकार वहन करेगी।
- सरकारी आई.टी.आई. में प्रवेश लेने वाली 3 लाख रुपये वार्षिक से कम पारिवारिक आय वाली हर लड़की को 2,500 रुपये वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम प्राइवेट सेक्टर में जनशक्ति की नियुक्ति करेगा।
- ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा के माध्यम से 65,000 से अधिक नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी।
पंचायती राज संस्थान और ग्रामीण विकास
- प्रत्येक जिला परिषद में अलग इंजीनियरिंग विंग शुरू की जाएगी। • 700 पार्क एवं व्यायामशालाओं को आयुष्मान स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्रों में बदला जाएगा।
- गांवों में 1,000 नई पार्क एवं व्यायामशालाएं स्थापित की जाएगी।
- 1,000 ग्राम पंचायतों में ई-पुस्तकालय खोले जाएंगे।
- ग्राम पंचायत भवनों में 468 उच्च सुविधाओं वाले जिम्नेजियम और 780 महिला सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
- 750 ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 9 परियोजनाएं अगले 5 वर्षों में भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और यमुनानगर में लागू की जाएगी।
- ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र लगाए जाएंगे।
शहरी विकास
- शेष पात्र अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा।
- ‘दिव्य- नगर योजना के तहत 500 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
- बड़े शहरों में सीवरेज के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि अलग से खर्च की जाएगी।
- नगर निगमों व परिषदों में 1,000 नागरिक सुविधा केंद्र स्थापित किये जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेणी में शीर्ष 50 में स्थान पाने वाली पालिकाओं में सफाई की जाएगी।
नगर एवं ग्राम आयोजना
- विवादों का समाधान योजना के तहत 2,000 करोड़ रुपये के ब्याज बकाया की छूट प्रदान की जाएगी।
- ‘लैंड पूलिंग’ स्कीम के तहत 10 शहरों और कस्बों में आवासीय सेक्टरों और 10 क्षेत्रों में औद्योगिक सेक्टर विकसित किए जाएंगे।
- ‘सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी’ की स्थापना की जाएगी।
- फरीदाबाद और सोनीपत में रैनी वेल सिस्टम पर आधारित और गुरुग्राम में नहर के पानी से नई जल आपूर्ति वृद्धि परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
- रेजांगला चौक से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक तीन नई मेट्रो लिंक परियोजनाएं शुरू की जाएंगी ।
- आसौधा तक बहादुरगढ़ मेट्रो का विस्तार होगा।
- सांझी डेयरी योजना के तहत ग्राम पंचायतों और पैक्स की भूमि पर पशु शेड बनाए जाएंगे ।
सहकारिता
1,500 नए हरहित स्टोर खोले जाएंगे।
Download PDF of Haryana State Budget 2023-2024
आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके Haryana Budget 2023-24 की पीडीएफ कॉपी Hindi में डाउनलोड कर सकते हैं।
- Finance Minster’s Speech (Hindi)
- Finance Minster’s Speech (English)
- Budget at a Glance 2023-24
- Economic Survey of Haryana 2022-23 (English)
- Economic Survey of Haryana 2022-23 (Hindi)
- Detailed Estimates for Revenue Receipts (Volume I)
- Demands for Grants with Detailed Estimates of Expenditure ( Revenue Expenditure)-(Volume II)
- Detailed Estimates of Capital Expenditure (Volume III)
- Demands for Grants with Detailed Estimates of Expenditure (Volume-IV)
- Explanatory Memorandum on Welfare & Development Schemes (Plan Memo)
- Budgetary Transfers to Local Bodies
- Haryana Fiscal Responsibility and Budget Management Act
- Annual Financial Statement & Explanatory Memorandum (F.S. Memo.)
- Statistical Abstract of Haryana 2021-22 (English)
- Statistical Abstract of Haryana 2021-22 (Hindi)
- SDG Budget Allocation Report
- Output-Outcome Framework Report
- Haryana Handbook of Statistics 2021-22
इसे भी पढ़े :
> राजस्थान बजट 2023 पीडीएफ डाउनलोड: Rajasthan Budget 2023-24 PDF in Hindi or English
> [PDF] केंद्रीय बजट 2023-24: बजट 2023 हिंदी पीडीएफ डाउनलोड करें