ताज़ा खबरें:

बारिश नहीं होने से ग्वार, मूंग, मोठ, बाजरा की फसल को भारी नुकसान, अभी नहीं हुआ नुकसान का सर्वे, किसान चिंतित

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हनुमानगढ़ 11 सितंबर: जिले में बारिश की कमी के कारण ग्वार बाजरा मूंग मोठ इत्यादि फसलें सूख रही है। बारिश के बिना चौपट हो रही फसल को देख किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। इस बार शुरुआत में अच्छी बारिश होने से खरीफ की फसल की अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, किसानों ने शुरू में अच्छी बारिश होने पर जिले के 100% क्षेत्र में बुवाई कर दी लेकिन एक माह से बारिश नहीं रही है। इससे अधिकांश जगह बरानी फसल सूख गई। जिले के बारानी इलाकों में तकरीबन फसलें पूरी तरह से बरसात पर ही निर्भर रहती है।

बारिश ना होने से फसलों में भारी नुकसान

नोहर रावतसर तहसील के किसानों नें बताया कि बिजाई के समय अच्छी बारिश होने के बाद जब फसलें पकाव पर पहुंची तो बरसात नहीं हुई। इससे फसल की फलिया बगैर पके ही सूखने लग गई। खासतौर से बारानी बेल्ट में बाजरा, मोठ, मूंग की फसलें बरसात नहीं होने की वजह से 70 फीसदी तक खत्म हो गई है। जबकि, ग्वार की फसल 80 से 90 फीसदी तक मुरझा चुकी है। किसानों ने कहा की अगर 2-4 दिनों में अगर बारिश नहीं हुई तो ग्वार की फसल पूरी तरह नष्ट हो जाएगी।

पल्लू सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण खालिया के मुताबिक़ क्षेत्र कुछ हिस्सों में सिंचित व बारानी दोनों फसलें लगा रखी है। अब संकट इस बात का है कि है कि सीमित पानी की वजह से कौन सी फसल की सिंचाई की जाए और किसे छोड़ा जाए। किसानों का फसल बीमा क्लेम खरीफ 2021 का भी अभी तक बीमा कंपनी ने क्लेम जारी नहीं किया है। ऐसे में किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है एवं आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। इस बार भी किसानों की हालात और दयनीय है।

रावतसर पंचायत समिति के प्रधान धर्मपाल सिहाग ने बताया की “फसल सर्वे करने अभी तक कोई भी टीम तहसील क्षेत्र में नहीं पहुंची है। सरकार को तुरंत प्रभाव से किसानों की सुध लेते हुए सर्वे करवाकर राहत प्रदान की जाए।”

तहसीलदार राजेश मीणा ने कहा की “खराबे के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया वही एप में समस्या आने की वजह से गिरदावरी में परेशानी हो रही है। जल्द ही टीमें गठित कर सर्वे कर खराबे का आकलन किया जाएगा।”

अभिषेक मटोरिया ने ट्वीट कर की मुआवजे की मांग

नोहर:- मेरे विधानसभा क्षेत्र नोहर के अंतर्गत आने वाले गांवों में बारिश नहीं होने से किसान भाईयों की बाजरा, मुंग, मोठ, गवार आदि की फसल में भारी नुकसान हुआ है । बारिश की कमी के कारण फसले सुख रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी से निवेदन है। सरकारी स्तर पर तुरन्त प्रभाव से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाकर अधिक से अधिक मुआवजा किसान भाईयों को दिलवाया जाए । प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से मैं बहुत दुःखी हूँ , हर परिस्थिति में मैं किसान भाईयों के साथ खड़ा हूँ ।

अभिषेक मटोरिया पूर्व विधायक-नोहर

Web Title : Due to lack of rain, heavy damage to the crop of guar, moong, moth, millet, Damage survey not done yet, farmers upset

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

1 thought on “बारिश नहीं होने से ग्वार, मूंग, मोठ, बाजरा की फसल को भारी नुकसान, अभी नहीं हुआ नुकसान का सर्वे, किसान चिंतित”

  1. रावतसर क्षेत्र में गुलाल ,बाजरा,मुग ओर मोठ की फसल अब पुरी तरह से जल यानी झूलसा गई है। इसमें गुवार की फसल 85से90प्रतिशत खराब हो गई है सरकार को बीमा कंपनी से इस मामले में जांच कराई जाए

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now