PMFBY 2021-22: रबी फसलों का बीमा करवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, जल्दी करें

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान खबर हनुमानगढ़ PMFBY 2021-22:- सभी किसानों को सूचित किया जाता है की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गैर ऋणी किसानों हेतु, जिनकी KCC नही बनी हुई है, वो किसान अपने निकटवर्ती व्यावसायिक बैंक , सहकारी बैंक एवं सहकारी समिति , क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, भूमि विकास बैंक, बीमा मध्यस्थ /बीमा एजेंट या emitra ,जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर अपनी फसल का बीमा करवा सकते है । आज यानि 31 दिसंबर 2021 फसल बीमा करवाने की आखिरी तारीख है।

ये भी पढ़े : खुशखबरी: नोहर, भादरा व रावतसर तहसील के 66,474 किसानों का 101 करोड़ का बीमा क्लेम हुआ जारी

हनुमानगढ़ प्रति बीघा फसल बीमा राशि वर्ष 2021-22

पीएम फसल बीमा योजना के तहत हनुमानगढ़ जिले में गेहूं जौ चना सरसों और तारामीरा की फसलों हेतु प्रति बीघा (bigha) बीमे की राशी निम्नलिखित हैं..

फसलेंबीमा राशि प्रति बीघा के अनुसार
चना140.02 ₹/बीघा
सरसों273.13 ₹/बीघा
गेंहू308.22 ₹/बीघा
जौ208.42 ₹/बीघा
तारामीरा69.99 ₹/बीघा

हनुमानगढ़ प्रति हेक्टेयर फसल बीमा राशि वर्ष 2021-22

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हनुमानगढ़ जिले में गेहूं जौ चना सरसों और तारामीरा की फसलों हेतु प्रति हेक्टेयर (Hectare) बीमे की राशी निम्नलिखित हैं..

फसलेंबीमा राशि प्रति हेक्टेयर के अनुसार
चना553.46 ₹/हेक्टेयर
सरसों1079.58 ₹/हेक्टेयर
गेंहू1218.26 ₹/हेक्टेयर
जौ823.80 ₹/हेक्टेयर
तारामीरा276.66₹/हेक्टेयर

पीएम फसल बीमा 2021-22 योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में फसल बीमा करवाने के लिए किसानों को जिन-जिन दस्तावेज़ (Documents) की जरूरत पड़ेगी उसकी लिस्ट आप यहाँ नीचे देख सकते है:-

  • किसान का आधार कार्ड
  • जमाबन्दी ई-साइन वाली
  • किसान के बैंक खाते की कॉपी
  • मोबाइल न.
  • ठेके/हिस्से पर जमीन काश्त करने वाले काश्तकार, ठेकेनामा/हिस्सेनामा 100₹ का स्टाम्प लिखवाये
  • बुआई प्रमाण पत्र

29 दिसंबर तक दे सकेंगे सूचना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऋणी कृषकों को फसल बीमा से बाहर होने की अंतिम तिथि 24 दिसम्बर 2021 व ऋणी कृषकों द्वारा बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना के लिए 29 दिसम्बर तक अपने संबंधित बैंक शाखा में देने की निर्धारित की हुई है। जिले के ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों के लिए अपनी फसल का फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त कब आएगी, ये है संभावित तारीख

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

2 thoughts on “PMFBY 2021-22: रबी फसलों का बीमा करवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, जल्दी करें”

  1. रबी सीजन में 1.5% प्रिमियम किसानों से वसूल किया जाता है किस आधार पर वसूल किया जाता है स्पष्ट बताना ।।

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now