क्या ग्वार में तेजी आएगी? ग्वार में तेजी के लिए और कितना इंतजार करना होगा ? देखें तेजी मंदी रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जयपुर 26 अक्टूबर (Gwar Me Teji kab Aayegi) : मंडियों में ग्वार की कमजोर आवक के बावजूद किसानों को ग्वार के पर्याप्त भाव नहीं मिल पा रहे हैं। बीते वर्ष इस समय ग्वार की कीमतें (Guar Price) जहां 5500 से 6600 रुपये प्रति क्विंटल की थी वहीं अबकी बार 4000 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर नहीं जा पा रही है ।

ग्वार की आवक कमजोर

किसानों को ग्वार का उचित भाव नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते मंडियों में ग्वार की आवक बेहद कमजोर बनी हुई है। जानकारों के मुताबिक आवकों में सुधार न होने के पीछे 2 कारण है। पहला गंगानगर- हनुमानगढ़ और हरियाणा लाइन की ग्वार की फसल अबकी बार लगभग खराब होना बताया जा रहा है।

समय पर बारिश नहीं होने की वजह से हनुमानगढ़ एवं श्री गंगानगर जिले में तकरीबन 80 फीसदी से अधिक फसल खराब हो गई थी ,जिससे इस बार यहां उत्पादन बहुत कम रहने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि इस लाइन में छोटे किसानों के पास थोड़ा बहुत ग्वार था वे भी अपना ग्वार बेच चुके हैं। वहीं बड़े किसानों ने भाव के इंतजार में ग्वार को रोक रखा हैं।

ग्वार में तेजी कम तक आएगी?

राजस्थान के बारानी क्षेत्र में भी आवकें कमजोर हैं, क्योंकि इस क्षेत्र का किसान भाव के इंतजार में फसल रोकने में सक्षम है। जानकारों के मुताबिक इस बार ग्वार का कुल उत्पादन 80-85 लाख बोरी से अधिक होने की संभावना नहीं है और इसमें से ही 60 से 65 लाख बोरी ही बाजार में आ सकती है।

जानकारों के मुताबिक ग्वार में आगामी 2 से 3 माह में ठीक ठाक सुधार हो सकता है। ग्वार विशेषज्ञ श्री कन्हैया लाल चांडक ने बताया कि दीपावली मुहुर्त अवसर पर गम पाऊडर में 2900 टन का कारोबार हुआ है।

हाजिर मंडियों में ग्वार का भाव

राजस्थान की रावतसर मंडी में ग्वार का भाव 4350-4460 रुपए, सादुलपुर ग्वार 4630-4640 रुपए, गोलूवाला ग्वार 3900-4508 रुपए, सूरतगढ़ ग्वार 4000-4390 रुपए, श्री विजयनगर ग्वार 4285-4460 रुपए, पूगल ग्वार 4375-4410 रुपए, अनूपगढ़ ग्वार 3800-4450 रुपए रुपए प्रति क्विंटल का चल रहा है।

हरियाणा की ऐलनाबाद में ग्वार का भाव 3600-4350 रुपए, सिरसा 4000-4250 रुपए, सिवानी 4625 रुपए, आदमपुर 4390-4440 रुपए प्रति क्विंटल का चल रहा है।

नोट: उपरोक्त मंडी भाव 22 अक्टूबर के है।

Read Also : सरसों में तेजी की संभावना, जाने क्या कहते हैं जानकार, देखें तेजी-मंदी रिपोर्ट

डिसक्लेमर

इस लेख में दी उपरोक्त जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। उपरोक्त अनुमान विभिन्न माध्यमों/ व्यापारियों से संग्रहित जानकारियों के आधार पर आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। किसी भी प्रकार का कृपया अपने स्वयं के विवेक से करें । धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now