ग्वार में उठापटक जारी, NCDEX पर शुरुआती तेजी के बाद गिरावट, देखें आज के भाव

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Guar Bhav Today 24 November 2022: नमस्कार किसान साथियों, ग्वार की कीमतों में फिलहाल उठापटक देखें को मिल रही है। NCDEX ग्वार गम दिसंबर वायदा की बात करें तो आज के कारोबारी सत्र की शुरुआत में बाजार कल के मुकाबले 62 रुपए की तेजी के साथ 12560 रुपए पर खुला । जबकि ग्वार सीड 169 रुपए की तेजी के साथ 6113 रुपए पर खुला। बाज़ार खुलने के बाद ग्वार गम दिसंबर वायदा ने 12819 रुपए जबकि जनवरी वायदा 12952 रुपए के उच्चतम स्तर को छुआ।

NCDEX पर आज ग्वार में लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। शुरूआती तेजी के बाद ग्वार में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

NCDEX Guar Price Today

NCDEX Guar Price/Rate Live 24 November, 2022 (05.00 PM IST) :यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…

CommodityExpiryPriceNetChngChngOpenHighLowClose
GUARGUM520DEC202212168-330-2.6412560128191208312498
GUARGUM520JAN202312310-326-2.5812840129521224612636
GUARSEED1020DEC20225835-109-1.835972611357975944
GUARSEED1020JAN20235910-120-1.996088620058816030

ग्वार रोके या बेचें ?

ग्वार में जारी उठापटक से किसान और व्यापारी वर्ग दोनों ही फिलहाल असमंजस की स्थिति में है। एक तरफ व्यापारी ग्वार खरीदने में अपने हाथ पीछे खींच रहे है तो वहीँ दूसरी तरफ किसान इस कसमकस में की ग्वार का भाव और चढ़ेगा या नहीं ? ऐसे में किसानों को हमारी पर्सनल राय यही है की फिलहाल किसान ग्वार बेचने में जल्दबाजी ना दिखाएं। मौजूदा उत्पाद और डिमांड को देखते हुए ग्वार में बड़ी गिरावट की कोई सम्भावना नजर नहीं आ रही । हालांकि हाजिर मंडियों में ग्वार की कीमतों में आज 200 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार देखने को मिल रहा है ।

आज ग्वार क्या भाव बिका ? (Guar Bhav 24 November 2022)

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ आज गुरुवार को हाजिर मंडियों में ग्वार का ताज़ा अधिकतम बोली भाव निम्न प्रकार से दर्ज किया गया…

नोहर मंडी में ग्वार का भाव 5800 से 5975 रुपए/क्विंटल
रावला मंडी में ग्वार 6225 रुपए/क्विंटल
श्री गंगानगर मंडी में गुवार भाव 5935 रुपए/क्विंटल
सादुलपुर मंडी में ग्वार 5870 रुपए/क्विंटल
सिवानी मंडी में ग्वार का रेट 5900 रुपए/क्विंटल
आदमपुर में ग्वार का बोली भाव 6032 रुपए/क्विंटल

Read Also : अन्य मंडियों के ग्वार भाव देखने के लिए यहाँ पर विजिट करें

ग्वार की आमदनी

आज अभी दोपहर 3:15 बजे तक टोटल गवार की आमदनी 42400 बोरी की रही ।
आज गम पाउडर में टोटल कामकाज 525 टन का हुआ है ।

निकर्ष

नोट : Guar Ka Bhav Today उपरोक्त Paddy Mandi Rate 24 November 2022 के लेटेस्ट मंडी भाव व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। यहाँ प्रस्तुत भाव केवल सामान्य जानकारी के लिए है. उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now