कमोडिटी मार्केट नवंबर, 15 : लम्बे समय से स्थिर चल रही ग्वार की कीमतों में बीते हफ्ते से जबरदस्त उछाल आया है। NCDEX पर ग्वार में जहां कल 6 फीसदी का ऊपरी सर्किट देखने को मिला वहीं आज लगातार दुसरे दिन भी अभी तक 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
खबर लिखे जाने तक आज NCDEX पर Guar Gum दिसंबर वायदा 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ अभी तक 11568 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया। जबकि जनवरी 2023 वायदा 4.50 फीसदी की बढ़त के साथ अभी तक 11598 रुपये तक जा पहुंचा।
वहीं Guar Seed दिसंबर वायदा आज करीब 3 फीसदी तेजी के साथ ऊपर में 5669 रुपये और जनवरी वायदा की कीमतें करीब 2.90 फीसदी की तेजी के साथ 5734 के स्तर पर कारोबार कर रही है।
ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट
जैसा की हमने सितंबर माह की रिपोर्ट में आपको जानकारी दी थी की अगस्त माह में बारिश की कमी के चलते ग्वार के उत्पादन में गिरावट थी और आने वाले दिनों में ग्वार की कीमतों में तेजी की बात कही तो वो सही साबित हुई। गौरतलब है की बीते कुछ महीनों से राजस्थान और हरियाणा की हाजिर मंडियों में ग्वार के भाव 3800 से 4500 के स्तर पर टिके हुए थे। जो बीते 1 हफ्ते में 500 से 900 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 5500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच चुके है ।
ग्वार में तेजी का क्या कारण है?
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अरब और यूरोपीय देशों में लगातार बढ़ रही ग्वार की डिमांड के चलते भाव बढ़ रहे हैं। व्यापारियों की माने तो बीते 10 दिनों से लगातार बढ़ते ग्वार के भावों को हुए किसान काफी उत्साहित नज़र आ रहे है और ग्वार की कीमतों में और तेजी की उम्मीद के चलते अपनी उपज को राेक लिया है। यानी मंडियों में ग्वार की आवक कम हो गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की भारत से करीब 80% ग्वार और उससे जुड़े उत्पाद यूरोपीय देशों के अलावा सऊदी अरब, रूस एवं अमेरिकी देशों में भेजा जाता है। पाकिस्तान और सूडान से भी करीब 20 फीसदी ग्वार इन देशों में भेजा जाता है लेकिन इस देशों में भी अबकी बार ग्वार का उत्पादन कम होने से ग्वार नहीं भेजा जा रहा। जिसके चलते ग्वार के भावों में तेजी आई है।
ग्वार का उत्पादन
ग्वार विशेषज्ञ कन्हैया लाल चांडक के अनुसार 2 अक्तूबर को 80- 85 लाख बोरी उत्पादन होने का आंकलन रखा था और अब झाड़ कमजोर होने से उन्होंने अपने आंकलन करीब 10 लाख बोरी कम कर दिया गया है। हालांकि कुछ अन्य विशेषज्ञ अभी भी ग्वार के उत्पादन को 1 करोड़ बोरी से अधिक होने की बात पर अड़े हुए हैं, लेकिन श्री चांडक का अनुमान और बाजार हमेशा अभी तक सटीक रहता आया है।
ग्वार का हाजिर मंडी भाव मंगलवार 15 नवंबर 2022
Guar Mandi Prices : ई मंडी-रेट्स को अभी तक मिली ताजा जानकारी के मुताबिक़ राजस्थान व हरियाणा की कृषि उपज मंडियों में आज ग्वार के ताजा बोली भाव निम्नलिखित प्रकार से रहे…
- रावतसर में आज ग्वार का भाव 5661-5700 रुपये/क्विंटल (एक ढ़ेरी)
- नोहर में ग्वार का भाव 5361 रुपये/क्विंटल
- अनूपगढ़ मंडी में ग्वार 5355 रुपये/क्विंटल
- हनुमानगढ़ में ग्वार का भाव 5451 रुपये/क्विंटल
- श्री गंगानगर में आज ग्वार का भाव 5262 रुपये/क्विंटल
- संगरिया में आज ग्वार का भाव 5440 रुपये/क्विंटल
- पीलीबंगा में आज ग्वार का भाव 5502 रुपये/क्विंटल
- रायसिंहनगर में आज ग्वार का भाव 5492 रुपये/क्विंटल
- गोलूवाला में आज ग्वार का भाव 5581 रुपये/क्विंटल
- घड़साना में आज ग्वार का भाव 5545 रुपये/क्विंटल
- जैतसर में आज ग्वार का भाव 5300 रुपये/क्विंटल
- अनूपगढ़ में आज ग्वार का भाव 5525 रुपये/क्विंटल
- दंतौर में आज ग्वार का भाव 5500 रुपये/क्विंटल
- रावला में आज ग्वार का भाव 5475 रुपये/क्विंटल
- बीकानेर मंडी में ग्वार 5301 रुपये/क्विंटल
- जोधपुर में ग्वार का भाव 5500 रुपये/क्विंटल
- मंडी आदमपुर में ग्वार का 5661 रुपये/क्विंटल
- सिवानी ग्वार का भाव 5500 | राजस्थान ट्रक 5550 रुपये/क्विंटल
- भट्टू मंडी ग्वार का रेट आज 5420 रुपये/क्विंटल
- ऐलनाबाद की मंडी में ग्वार का अधिकतम भाव 5450 रुपये/क्विंटल
डिस्क्लेमर:
नोट : यहाँ प्रकाशित ग्वार के भाव हमें मंडी सूत्रों से मिलें है.. किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पूर्ण मंडी समिति से भाव की पुष्ठी अवश्य कर लें। उपरोक्त तेजी मंदी भाव की रिपोर्ट लेखक के निजी विचार है । कृपया किसी व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। धन्यवाद