Guar Bhav 11 August 2023: ग्वार में लगा 6% का ऊपरी सर्किट ! NCDEX पर ग्वार गम ₹13,000 के पार पहुंचा भाव। आज शुक्रवार को एक बार फिर ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला एनसीडीएक्स वायदा की बात करें तो आज ग्वार गम अगस्त अनुबंध कल के बंद के मुक़ाबले 23 रुपये की मामूली तेजी के साथ 12,450 पर खुला जोकि शाम के सत्र में +745.00 (+6.00%) रुपये की तेजी के साथ 13,162 रुपये पर बंद हुआ। आज के कारोबार सत्र के दौरान ग्वार गम ने 12,282 का Low और 13,162 का High लगाया है।
जबकि ग्वार सीड अगस्त अनुबंध आज सुबह NCDEX पर 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 5,966 पर खुला जोकि +324.00 (+5.42%) रुपये की शानदार तेज़ी के साथ 6,300 रुपये पर बंद हुआ। आज के कारोबार सत्र के दौरान ग्वार सीड वायदा ने 5,890 का Low और 6,334 का High लगाया है।
हाजिर मंडियों में ग्वार भाव 11 अगस्त
राजस्थान प्रदेश की राजगढ़ मंडी में आज ग्वार का भाव 5800-6100 रुपए, सरदारशहर मंडी ग्वार भाव 6100-6300 रुपए, नोखा मंडी ग्वार भाव 5500-6045 रुपए, नोहर मंडी ग्वार भाव 5700-5818 रुपए, रावतसर मंडी ग्वार भाव 5700-5835 रुपए, संगरिया मंडी ग्वार भाव 5000-5755 रुपए, जैतसर मंडी ग्वार भाव 5551-5710 रुपए, रावला मंडी ग्वार भाव 5585-5710 रुपए, अनूपगढ़ मंडी ग्वार भाव 5600-5801 रुपए, पीलीबंगा मंडी ग्वार भाव 4715-5751 रुपए, गोलूवाला मंडी ग्वार भाव 5110-5740 रुपए, श्री गंगानगर मंडी ग्वार भाव 5514-5737 रुपए, बीकानेर मंडी ग्वार भाव 5750-5800 रुपए, गजसिंहपुर मंडी ग्वार भाव 5270 रुपए , रायसिंहनगर मंडी ग्वार भाव 5625-5755 रुपए का दर्ज किया गया।
जबकि हरियाणा की आदमपुर मंडी में ग्वार भाव 5820 रुपए, ऐलनाबाद मंडी ग्वार का रेट 5955 रुपए, सिरसा मंडी ग्वार भाव 5500 रुपए, सिवानी मंडी ग्वार भाव 6280 रुपए और भट्टू मंडी ग्वार भाव 5470 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिका।