ताज़ा खबरें:

किसानों को सरकार फ्री में देगी सरसों, मक्का, मूंग व मोठ के बीज, 23 लाख किसानों को होगा फायदा

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan Farmers News: राजस्थान के 23 लाख लघु एवं सीमांत किसानों को प्रमुख फसलों के प्रमाणित किस्मों के बीज मिनी किट नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 128.57 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

किसानों को इन फसलों के बीजों का किया जाएगा वितरण

बीज मिनी किट नि:शुल्क योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को संकर मक्का के 5 किलोग्राम, सरसों का 2 किलोग्राम, मूंग व मोठ के 4.4 किलोग्राम एवं तिल के 1 किलोग्राम प्रमाणित किस्मों के बीज नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

जनजातीय किसानों हेतु जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा तथा गैर जनजातिय कृषकों हेतु कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट की खरीद राजस्थान राज्य बीज निगम से की जाएगी। इन मिनी किट का वितरण कृषि विभाग द्वारा राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य में बीज उत्पादन बढ़ाने तथा लघु और सीमांत किसानों को निःशुल्क बीज उपलब्ध कराये जाने के लिए ‘राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन’ चलाया जा रहा है। इस मिशन के उत्कृष्ट परिणामों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। 

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now