मूंग और ढैंचा की खेती पर सरकार देगी 80% की सब्सिडी, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हरियाणा प्रदेश के किसानों को राज्य सरकार द्वारा मूंग और ढैंचा की खेती करने वाले किसानों को 75 से 80 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। यदि आप भी राज्य सरकार की इस सब्सिडी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, 24 अप्रैल से पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लें।

दरअसल, हरियाणा सरकार प्रदेश में ऐसी फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है, जिसमें पानी की कम ज़रूरत पड़ती हो । इसी के चलते हरियाणा सरकार मूंग और ढैंचा की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी मुहैया करवा रही है, ताकि किसानों का रुझान इन फसलों के उत्पादन की तरफ़ बढ़ सके।

किसान उठा सकेंगे इतना फायदा

सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करने वाले किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज खरीदने के लिए 75% का अनुदान दिया जाएगा। खास बात यह है कि अधिकतम 3 एकड़ तक ही मूंग की खेती करने पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

वहीं, ढैंचा के बीच के लिए अधिकतम सब्सिडी राशि 80% निर्धारित की गई है। अधिकतम 10 एकड़ तक इसकी खेती करने वाले किसान इसका फायदा उठा सकेंगे।

ये है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख़

यदि आप भी अपने खेतों में मूंग और ढैंचा की खेती करने के इच्छुक है तो और सरकार की इस सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते है तो आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/applyschemes पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें की रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि 24 अप्रैल है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now