Moong and Urad Procurement for MP: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग और उड़द की सरकारी खरीद आज सोमवार 8 अगस्त से शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के तहत ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द उपार्जन के लिए प्रदेशभर के 32 जिलों में बने 741 खरीदी केन्द्र बनाये गये है। खरीदी में किसी प्रकार का का कोई भ्रष्टाचार ना हो इसके लिए चौहान ने ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन की समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों को को कड़े निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने स्पष्ट से हिदायत देते हुए कहा की व्यापारियों द्वारा किसानों के नाम पर मूंग और उड़द की बिक्री किसी भी कीमत पर नहीं की जानी चाहिए, केवल किसानों से ही मूंग और उड़द की खरीद हो, इसे अधिकारी सुनिश्चित करें। छोटे किसानों की शत-प्रतिशत मूंग और उड़द के उपार्जन को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटों से तुलाई की जाए। खरीदी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सुनिश्चित हो।
अब तक कितने किसानों ने करवाया पंजीयन
Food,Civil Supplies & Consumer Protection Dept, MP विभाग द्वारा दी जानकारी के मुताबिक मूंग एवं उड़द उपार्जन के लिए 32 जिलो में कुल 741 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं।अभी तक 32 जिलों में मूंग फसल के लिए 2 लाख 34 हजार 749 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि 10 जिलों में उड़द की फसल के लिए 7 हजार 329 किसानों ने पंजीयन करवाया है।
रजिस्टर्ड किसान एक दिन में 25 क्विंटल बिक्री कर सकेंगे
केंद्र सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम गाईडलाइन के मुताबिक अक दिन में एक किसान अधिकतम 25 क्विंटल की बिक्री कर पायंगे इसलिए पंजीकृत किसान इसी हिसाब से उपज मंडी में लेकर जायें।
किसानों को मूंग-उड़द का कितना मिलेगा MSP ?
किसानों को मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए मूंग और उड़द का निर्धारित मूल्य दिया जाएगा , जोकि इस प्रकार है :- मूंग का MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) 7275 रुपये प्रति क्विंटल जबकि उड़द का MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) 6300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
कब से कब तक होगी न्युनतम समर्थन मूल्य पर मूंग -उड़द की खरीदी
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 8 अगस्त 2022 से लेकर 30 सितंबर 2022 तक की जायेगी ।
Also Read : PM Kisan 12 Kist Date: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त कब आएगी? जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें
किसानों द्वारा पूछे गये सवाल
एमपी में मूंग का समर्थन मूल्य क्या है?
मध्यप्रदेश ग्रीष्मकालीन मूंग का समर्थन मूल्य 7,275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।
एमपी में उड़द का समर्थन मूल्य क्या है?
मध्य प्रदेश में उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
एमपी में मूंग और उड़द की एमएसपी पर खरीदी कब से होगी 2022?
मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी 8 अगस्त 2022 से लेकर 30 सितंबर 2022 तक होगी।
रजिस्टर्ड किसानों एक दिन में कितने क्विंटल खरीद की जायेगी ?
भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम गाइडलाइन के अनुसार प्रतिदिन प्रति किसान से 25 क्विंटल की खरीद की जायेगी।
Web Title : Government procurement of moong and urad will be done in Madhya Pradesh from today, 741 procurement centers built in 32 districts