Paddy Subsidy 2023: उत्तर प्रदेश के अमेठी में धान की पैदावार करने वाले किसानों को अब धान के प्रमाणित बीज खरीदने के लिए इधर- उधर जाने की ज़रूरत नहीं है। सरकार ख़ुद किसानों को सब्सिडी पर बीज उपलब्ध करवायेगी। मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि विभाग धान के प्रमाणित बीज पर किसानों को 30 से 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही है । जिसके लिये किसानों को कैंप लगा कर जागरूक भी किया जा रहा है।
सब्सिडी पर किसानों को कैसे मिलेगा धान का बीज
जानकारी के मुताबिक़ किसानों को धान का प्रमाणित बीज सब्सिडी पर लेने के लिये आवेदन फॉर्म अप्लाई करना होगा। अगर कोई भी किसान सरकार द्वारा धान के बीज पर दी जा रही इस सब्सिडी का लाभ उठाना चाहता हैं, तो अपने ब्लॉक के कृषि रक्षा इकाई और कृषि केंद्र पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकता हैं।
इन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरुरत
किसानों को फॉर्म अप्लाई करते समय बैंक पासबुक, खतोनी की फोटो कॉपी और आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी। कृषि कार्यालय में आवेदन अप्लाई करने के बाद आपके दस्तावेजों की जांच होगी और उसके बाद सब कुछ सही पाये जाने पर सब्सिडी की राशि किसान के खाते में भेज दी जाएगी। इन पैसों से किसान भाई कृषि कल्याण केंद्र और कृषि रक्षा इकाई सेंटर से बीज खरीद सकते हैं।
अमेठी जिले में किसानों को सब्सिडी पर बीज
गौरतलब है कि फ़िलहाल जिले के मुसाफिरखाना, गौरीगंज, अमेठी और तिलोई तहसील में किसानों को सब्सिडी पर धान के प्रमाणित बीज सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं।
कृषि विभाग के मुताबिक़ धान के इन प्रमाणित बीजों के उपयोग से किसानों को धान की बंपर पैदावार मिलेगी जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी।