Nano Liquid DAP: देश के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही है। जी हाँ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश को उर्वरक में आत्मनिर्भरता बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डीएपी (डाइ अमोनियम फास्फेट) को हरी झंडी दिखा दी है।
किसानों को कृषि कार्यों के लिए डीएपी उर्वरक (DAP Fertilizer) की जरूरत पड़ी है और जिस पर अच्छी खासी रकम खर्च हो जाती है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को इस पर भारी सब्सिडी (DAP Subsidy) दी जाती है। इससे किसानों का कुछ बोझ कम हो जाता है लेकिन इसका भार सरकार पर पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार लंबे समय से ऐसी खाद विकसित करने पर जोर दे रही है जो किसानों और सरकार दोनों की लागत को कम कर सके।
भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो 𝗗𝗔𝗣 को दी मंजूरी
भारत सरकार ने नैनो यूरिया (Nano Urea Fertilizer) के बाद अब नैनो डीएपी (Nano DAP Fertilizer) को भी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय केमिकल और फर्टिलाइजर्स मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मांडविया ने कहा, मोदी सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ा फायदा होगा।
मांडविया ने लिखा, “प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के विजन आत्मनिर्भर भारत के तहत, यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है। अब एक बैग DAP भी, एक बोतल DAP के रूप में मिलेगा।”
इफ्को के मैनेजिंग डायरेक्टर यू. एस. अवस्थी ने कही ये बात
लिक्विड नैनो डीएपी को सहकारी क्षेत्र की खाद कंपनी इफ्को (IFFCO) ने विकसित किया है। इफ्को के मैनेजिंग डायरेक्टर यू. एस. अवस्थी ने इस बारे में ट्विटर ने कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने इफको नैनो DAP के लिए हमें प्रेरित किया। इफको द्वारा दूसरा नैनो उर्वरक मृदा और पर्यावरण संरक्षण एवं किसानों की समृद्धि के साथ देश को ‘आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर कृषि’ व “सहकार से समृद्धि” की ओर ठोस कदम है।”
उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र तोमर को धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर कृषि’ की ओर बढ़ने व देश की कृषि, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण व किसानों की आये दोगुनी करने के लिये इफको नैनो DAP के लिए हमें प्रेरित किया।“
इफको नैनो डीएपी प्राइस क्या है?
इफको के नैनो डीएपी की कीमत 600 रुपये होगी। इतने में 500 मिली यानी आधा लीटर लिक्विड डीएपी मिलेगी। नैनो डीएपी की एक बोतल एक बैग के बराबर काम करेगी। देश में यूरिया के बाद DAP दूसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली खाद है। इससे पहले इफको ने नैनो यूरिया भी विकसित किया है।जिसकी एक बोतल की कीमत बिना सब्सिडी के 240 रुपये है।
ये है वर्तमान में डीएपी खाद की कीमत
डीएपी खाद की एक बैग की कीमत वर्तमान में सब्सिडी के बाद 1,350 से 1,400 रुपये है। इस तरह किसानों का डीएपी पर होने वाला खर्च आधे से भी कम हो जाएगा। देश में सालाना डीएपी की अनुमानित खपत 1 से 1.25 करोड़ टन है, जबकि घरेलू स्तर पर मात्र 40 से 50 लाख टन डीएपी का ही उत्पादन होता है। बाकी का आयात करना होता है।
नैनो डीएपी से केंद्र सरकार के डीएपी सब्सिडी पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी। साथ ही आयात कम होने से देश के विदेशी मुद्रा भंडार को बचाने में भी मदद मिलेगी।
इसे भी जाने : NANO DAP: 6 करोड़ से ज्यादा नैनो यूरिया की बोतल हुई तैयार, जल्द किसानों के लिए होंगी उपलब्ध, ये है कीमत
नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के बाद इन उर्वरकों के भी नैनो वर्जन आयेंगे मार्केट में
इफ़को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की लॉन्च के बाद देश में जल्द ही नैनो पोटाश, नैनो जिंक और नैनो कॉपर फर्टिलाइजर के भी नैनो वर्जन आयेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अन्य उर्वरकों के नैनो वर्जन पर काम चल रहा है।भारत डीएपी के अलावा बड़े पैमाने पर पोटाश का भी आयात करता है।
ये भी जाने : Agri Drone Subsidy 2023: किसानों को मिलेंगे 1500 कृषि ड्रोन, जाने कितनी मिलेगी सब्सिडी