खुशखबरी: पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए हुआ सस्ता, मोदी सरकार ने Petrol-Diesel पर एक्साइज ड्यूटी में की कटौती

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Center Government Reduced Excise Duty on Petrol Diesel : केंद्र की मोदी सरकार ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देश की आम जनता को बड़ी राहत प्रदान करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की , जी हाँ आज 03 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए और डीजल की कीमतों में 10 रुपए की कमी करने का फैसला लिया है ।

मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के रेट कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगाये जाने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती की है। कल यानी गुरुवार 04 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा।

कितना लगाती है केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ?

मौजूदा समय (03 नवंबर) में केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूलती है । लेकिन आज मोदी सरकार द्वारा आज पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए की कटौती के फैसले के बाद केद्र सरकार की पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटकर 27.90 रुपये और डीजल पर घटकर 21.80 रुपये रह जायेगी ।

Petrol Diesel Bhav Today November 04, 2021:

पेट्रोल डीजल हुआ सस्ता : तेल कंपनियां ने आज पट्रोल और डीजल की कीमतों की भारी कटौती, कल एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देश के चार बड़े महानगरों में तेल की नई कीमते निम्नलिखित प्रकार से हैं …

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीज़ल (रुपये/लीटर)
दिल्ली₹103.97₹86.67
मुंबई₹109.98 ₹94.14
चेन्नई₹101.40₹91.43
कोलकाता₹104.67₹89.79

पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

पेट्रोल और डीजल के रेट में हुई कमी से किसानों को बड़ी राहत मिली है । पेट्रोल के मुकाबले डीजल के लिए एक्साइज ड्यूटी में हुई इस दोगुनी कटौती से आगामी रबी सीजन में किसानों को काफी लाभ मिलेगा ।

राज्यों से पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की अपील 

सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार ने राज्यों से भी आम जनता को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत देने के लिए वैट कम करने का आग्रह किया है । जानकारी के लिए आपको बता दे की अलग अलग राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर पेट्रोल एवं डीजल पर 20 से 35 फीसदी तक वैट लगाती हैं । अगर राज्य सरकारें भी अपने अपने स्तर पर वैट कम करती है तो महंगाई से जूझ रही आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी ।

नोट : पेट्रोल और डीजल की नई दरें कल से लागू हो जाएंगी.

हर रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल के आज का रेट

Petrol Dijal ka Rate : आप अपने शहर के किसी भी पट्रोल पंप के आज के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल के दाम अपने मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी प्राप्त (चेक) कर सकते है। इसके लिए आपको यहाँ नीचे दिए आसान स्टेप को फॉलो करते हुए सिर्फ एक मैसेज भेजना है , जिसकी जानकारी नीचे देखें..

  • इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS भेजें।
  • एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजें।
  • बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजें।

आज पेट्रोल कितना सस्ता हुआ ?

भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी के बाद पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए सस्ता होगा.

Web Title : Good News Petrol became cheaper by Rs 5 and diesel by Rs 10, Modi government cut excise duty on petrol and diesel

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment