LPG Price December 2023: नए साल से पहले सरकारी तेल कंपनियों ने LPG उपभोक्ताओं को खुशखबरी देते हुए गैस सिलेंडर सस्ता कर दिया है। कल यानी शुक्रवार 22 दिसंबर को एलपीजी की कीमतों में कटौती की गई है। हालांकि ये कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में की गई है, जानकारी के लिए आपको बता दें 14 किलो वाले घरेलू रसोई सिलेंडर की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गैस सिलेंडर कितना सस्ता हुआ
सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों 39.50 रुपये तक की कटौती की है। नई दरें कल यानी 22 दिसंबर से लागू कर दी गई है। जानिए अब आपको कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए देश के महानगरों में कितने रुपये देंगे होंगे?
जानिए महानगरों में गैस सिलेंडर की नई कीमतें
Commercial LPG Gas Cylinder Price:- देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 38.50 रुपए की कटौती के बाद 1757 रुपए, कोलकाता में यह 39.50 रुपए की कटौती के बाद अब 1868.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी यानी मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 39 रुपए घटकर 1710 रुपए रह गया है, जबकि चेन्नई में 39.50 रुपए की कम होकर 1929 रुपये हो गई है ।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 अगस्त 2023 को 200 रुपये की कटौती की थी। जिसके बाद से अभी तक किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है।
14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की मौजूदा कीमतों की बात करें तो यह दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये , मुंबई में 902.50 रुपये जबकि चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 918.50 रुपये है।
ऐसे करें चेक एलपीजी सिलेंडर का रेट
Know, How to check Gas Cylinder Price : यदि आप अपने शहर/ राज्य के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ऑनलाइन चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOCL की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाना होगा। यहां पर कम्पनी द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किये जाते हैं। आप यहाँ दिए लिंक डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने शहर/ गांव के गैस सिलिंडर के ताजा भाव देख सकते है।