ताज़ा खबरें:

खुशखबरी: नोहर, भादरा व रावतसर तहसील के 66,474 किसानों का 101 करोड़ का बीमा क्लेम हुआ जारी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हनुमानगढ़ बीमा क्लेम न्यूज़: जिले के हजारों किसानों के लिए राहत की खबर है की नोहर, भादरा व रावतसर तहसील का रबी सीजन 2020-21 का बकाया बीमा क्लेम जारी कर दिया गया है। राजस्थान पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक़ बीमा कंपनी द्वारा इन तीन तहसीलों के तकरीबन 49,474 किसानों का 101 करोड़ रुपये का फसल क्लेम जारी किया गया है। जिसकी जानकारी बुधवार 08 दिसंबर 2021 को कंपनी के जिला प्रबंधक ने प्रदान दी।

इतने किसानों का बीमा क्लेम हुआ जारी

जानकारी के लिए आपको बता दे की जिले में रबी सीजन 2020-21 में फसल बीमा के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया था। रबी 2020-21 में बीमा कम्पनी से नोहर तहसील में 62028, भादरा तहसील में 65395 व रावतसर तहसील में 34134 किसानों ने फसल का बीमा करवाया था। कुल मिलाकर इन तीनों तहसीलों के 161557 किसानों ने फसल बीमा करवाया था, जिसमें से कंपनी ने अभी 66474 किसानों का बीमा क्लेम जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक़ बाकी किसानों का बकाया फसल बीमा क्लेम भी जल्द ही जारी करने की बात कंपनी के अधिकारी कह रहे हैं।

500 करोड़ का फसल बीमा क्लेम का सेटलमेंट होने का अनुमान

गौरतलब है कि रबी सीजन 2020-21 में हनुमानगढ़ जिले में 500 करोड़ के फसल बीमा क्लेम का सेटलमेंट होने का अनुमान है। लेकिन कंपनी स्तर पर बीमा क्लेम जारी करने में देरी की जा रही थी। अटके बीमा क्लेम को लेकर बीमा कंपनी के अधिकारी बीमा संबंधी दस्तावेजों को जांचने के बाद क्लेम जारी करने की बात कह रहे थे।

गत रबी सीजन 2020-21 में बर्बाद हुई फसलों का क्लेम अभी तक अटका पड़ा था , क्लेम जारी नहीं होने से किसान परेशान हो रहे थे। इस दौरान अब दूसरा रबी सीजन भी अब शुरू हो गया है। इस तरह किसानों को क्लेम नहीं मिलने से उनके चेहरे पर बेचैनी साफ देखी जा सकती थी। चालू रबी सीजन में भी फसल बीमा करने के लिए हनुमानगढ़ जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को ही अधिकृत किया गया है।

गत वर्ष भी इसी कंपनी ने बीमा किया था। इसके तहत रबी 2020-21 में खराब मौसम की वजह से बर्बाद हुई फसलों की एवज में हनुमानगढ़, संगरिया, पीलीबंगा व टिब्बी तहसील के पात्र किसानों को 18.75 करोड़ का भुगतान गत दिनों कंपनी ने कर दिया था। लेकिन नोहर, भादरा व रावतसर तहसील का क्लेम रोक लिया था।

हनुमानगढ़ PMFBY 2021-22: फसल बीमा पोर्टल हुआ शुरू, इतना देना होगा प्रीमियम

चालू वर्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को पांच फसलों सरसों, गेहूं, चना, तारामीरा व जौ अधिसूचित की गई है। हनुमानगढ़ PMFBY 2021-22: फसल बीमा पोर्टल हुआ शुरू, रबी फसलों के लिए 31 दिसंबर तक करवा सकेंगे बीमा प्रति बीघा के हिसाब से कृषकों को प्रीमियम हिस्सा राशि निर्धारित की गई है। जिसकी लिस्ट आप आगे दिए लिंक पर जाकर देख सकते है.. हनुमानगढ़ PMFBY 2021-22: फसल बीमा पोर्टल हुआ शुरू, रबी फसलों के लिए 31 दिसंबर तक करवा सकेंगे बीमा

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

2 thoughts on “खुशखबरी: नोहर, भादरा व रावतसर तहसील के 66,474 किसानों का 101 करोड़ का बीमा क्लेम हुआ जारी”

  1. Neemla Gav k किसानों के किसी का भी क्लेम नही आया है नीमला गांव नोहर तहसील में आता है तो किरपा करके बताने का कष्ट करे। के क्लेम कब तक आएगा। राजस्थान सरकार कब तक नीमला गांव के किसानों को क्लेम देगी।

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now