ताज़ा खबरें:

खुशखबरी: ग्वार भाव ₹6450 के पार, देखें NCDEX सहित हाजिर मंडियों में ग्वार का ताजा दाम

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एग्री कमोडिटी न्यूज़ 18 नवंबर 2022: नमस्कार किसान साथियों , जैसा की आप को पता ही होगा की ग्वार की कीमतों में इस समय जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। NCDEX वायदा कारोबार में जहां हर रोज ऊपरी सर्किट देखने को मिल रहे है तो वहीं हाजिर मंडियों में भी ग्वार की कीमतें हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। आइये देखें आज के गुवार के ताजा भाव क्या कुछ चल रहे है?

NCDEX वायदा कारोबार में आज हफ्ते के आखरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 18 नवम्बर को Guar Gum और Guar Seed में 6 फीसदी का ऊपरी सर्किट देखने को मिला। NCDEX पर आज ग्वार गम दिसंबर वायदा अनुबंद 6% यानी 704 रुपये की जोरदार तेजी साथ 12438 रुपये के स्तर पर पहुंच गया जबकि ग्वार सीड दिसम्बर वायदा अनुबंद करीब 6% यानी 341 की तेजी के साथ 6029 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच गया।

मुख्य बिन्दु

Ncdex Guar Bhav Today

एनसीडेक्स पर आज एक बार फिर से ग्वार में तूफानी तेजी देखने को मिली और ग्वार गम और ग्वार सीड ने 6 फीसदी का ऊपरी सर्किट लगा हुआ है। हालांकि इससे पहले कल शाम के सत्र में वायदा बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

NCDEX Last Update: Commodity Market Today 18th November 2022 (Time 12:30 P.M.)

CommodityPriceNet ChangeChangeClose
GUARGUM5-20DEC2022124387046%11734
GUARGUM5-20JAN2023125206485.46%11872
GUARSEED10-20DEC202260293416%5688
GUARSEED10-20JAN202361083455.99%5763

ग्वार के भाव आज के ?

राजस्थान की नोहर अनाज मंडी में आज शुक्रवार को ग्वार का भाव कल के मुकाबले 539 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 5800 से 6141 रुपये प्रति क्विंटल जबकि गोलूवाला मंडी में आज ग्वार का बोली भाव 6051 रुपये प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया। श्री विजयनगर मंडी में आज गवार का रेट 5842 रुपए प्रति क्विंटल, पदमपुर मंडी में ग्वार 6031 रुपये प्रति क्विंटल , हनुमानगढ़ मंडी में ग्वार 5831 रुपये प्रति क्विंटल, संगरिया मंडी में आज ग्वार 5775 रुपये प्रति क्विंटल.

हरियाणा की आदमपुर मंडी में आज ग्वार का अधिकतम बोली भाव 5946 से 6455 रुपये प्रति क्विंटल का रहा. भिवानी मंडी में ग्वार 6000 रुपये बिका .

नोट : उपरोक्त हाजिर मंडियों के भाव हमें मंडी सूत्रों के हवाले से मिले है. मंडी भाव की पुष्टि के लिए मंडी समिति से सम्पर्क करें. धन्यवाद

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now