खुशखबरी: अब से इस राज्य में 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

LPG Gas Cylinder : राजस्थान की आम जनता के लिए बड़ी राहत भरी खबर निकल कर सामने आई है। प्रदेश की भजनलाल ने सोमवार को विधानसभा में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने वाली योजना का दायरा बढ़ाने की घोषणा की । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इस घोषणा के बाद राज्य के क़रीब 1.09 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिल सकेगा।

गौरतलब है कि अब से पहले इसका लाभ केवल उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को ही मिल रहा था। लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राशन पाने वाले परिवारों को भी 450 रुपए में गैस सिलेण्डर देने का ऐलान किया है ।

इसके साथ ही सरकार अधिसूचित कच्ची बस्तियों में रहने वाले उन लोगों पक्के घर बनाने के लिए आश्रय योजना के तहत 1 लाख रुपये की सहायता  देगी, जिनके पास अभी तक पक्के मकान नहीं है. 

राजस्थान की जनता को अब 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान कई नई घोषणाएं की जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत राशन पाने वाले करीब 1.09 करोड़ परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर देने का भी प्रावधान किया गया । सरकार के इस फ़ैसले के बाद अब प्रदेश के करीब 33 लाख नये परिवार को लाभ मिलेगा ।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) और बीपीएल श्रेणी (BPL Category) के परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता था।

सरकार ने पूरा किया अपना वादा

दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान बीएजेपी ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में प्रदेश की गरीब जनता को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। इसके बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1 जनवरी 2024 से ₹450 में सिलेंडर देने का ऐलान किया।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सब्सिडी के बाद 600 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाता है, जिस पर राजस्थान सरकार ने अलग से 150 रुपये की अतरिक्त सब्सिडी देकर 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की शुरूआत की थी।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।