खुशखबरी: नोहर रावतसर तहसील के किसानों का बकाया फसल बीमा क्लेम जारी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हनुमानगढ़ किसान समाचार : नोहर व रावतसर तहसील के किसानों का रबी सीजन 2020-2021 का फसल बीमा क्लेम (crop insurance claim) किसानों (farmers) को जारी किया जाने लग गया है । अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ के मुताबिक इन दोनों तहसीलों के किसानों के लिए फसल बीमा की पहली किश्त (first installment of crop insurance) के तौर पर तकरीबन 31 करोड़ रूपये बीमा कम्पनी ने जारी कर दी है ।

जानकारी के लिए आपको बता दे की रबी सीजन 2020-21 में हनुमानगढ़ जिले के तक़रीबन 221234 किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवाया था । जिसमें से हनुमानगढ़ , संगरिया , पीलीबंगा और टिब्बी तहसील में हुए फसल खराबे के अनुपात में पिछले महीने लगभग १० हजार किसानों 18 करोड़ 57 लाख रूपये का फसल बीमा मुआवजा राशि (crop insurance compensation amount) का भुगतान कर दिया गया था। जबकि जिले की रावतसर , नोहर व भादरा तहसीलों का बीमा क्लेम किसानों के सत्यापन ( (farmers verification) के कारण रोक दिया गया था ।

इसे भी पढ़े : हनुमानगढ़ पहुंचा DAP खाद का रैक, रबी सीजन में किसानों को 35 हजार मैट्रिक टन डीएपी खाद की जरूरत

फर्जी तरीके से उठा रहे थे PMFBY का लाभ

हालांकि केन्द्र व राज्य सरकार ने अपना प्रिमियम काफी समय पहले जमा करवा दिया था, लेकिन सम्बन्धित फसल बीमा कंपनी तकनीकी कमेटी में यह कहते हुए चली गई कि कुछ लोगों के द्वारा गलत आंकड़े बीमा कम्पनी के साथ साझा कर बीमा क्लेम लेने का प्रयास किया गया है।

जारी हुआ नोहर रावतसर तहसील का बकाया फसल बीमा क्लेम

जिसके बाद बीमा कम्पनी ने फसल बीमा क्लेम आवेदकों का सत्यापन करना शुरू किया और सत्यापन होने के बाद अब फसल बीमा क्लेम की बकाया राशि जारी करने की प्रकिरिया शुरू कर दी है ।

जिन किसान भाइयों को अभी तक रबी सीजन 2020-21 में हुए फसल खराबे का मुआवजा अभी तक नही मिला था, उन्हें अब मिलना शुरू हो चूका है । जल्द ही शेष बचे किसानों के काहते में बीमा राशि भेज दी जायेगी ।

Read Also: Nohar Rawatsar ke Mandi Bhav Today

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

2 thoughts on “खुशखबरी: नोहर रावतसर तहसील के किसानों का बकाया फसल बीमा क्लेम जारी”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now