खुशखबरी! रक्षाबंधन पर किसानों को 2000 की बजाय मिलेंगे 5,000 रुपए

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिये ये खबर काम की साबित हो सकती है। जी हाँ केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान योजना की 2 हज़ार रुपये की अब तक कुल 17 क़िस्ते जारी हो चुकी है और जल्द ही योजना की 18वीं किस्त जारी की जानी है। इस बीच जो ख़बर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक़ इस बार कुछ किसानों के बैंक खातों में 2000 की बजाय 5000 रुपए क्रेडिट किए जाएँगे।

ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि किन-किन किसानों को 5 हज़ार रुपये की रकम मिल सकती है? तो जानकारी के लिए आपको बता दें जिन किसानों ने पीएम किसान निधि योजना के साथ मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन करवा रखा है उन्हें ये लाभ मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इस बार किसानों को दोनों योजनाओं की किस्त एक साथ भेजी जाएगी। 

ऐसे मिलेंगे किसानों को 5000 रुपए

जैसा कि आप सब जानते ही है कि पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों पात्र किसानों को 4-4 महीने के अंतराल पर 2000 रुपए की किस्त भेजी जाती हैं। वहीं दूसरी तरफ मानधन योजना के तहत किसानों को प्रतिमाह 3000 रुपए पेंशन पाने का प्रावधान है।

हालांकि मानधन योजना के तहत सिर्फ उन्हीं किसानों को 3000 रुपए की किस्त का लाभ मिलेगा जो इस योजना में निवेश कर रहे हैं। इस तरह पीएम किसान के 6,000 और मानधन योजना के 36,000 दोनों योजनाओं को मिलाकर कुल 42,000 रुपये मिलेगा।

ऐसे में जिन किसानों की उम्र 60 साल हो चुकी है उन किसानों को पीएम किसान की 18वीं किस्त और मानधन योजना की 3000 रुपए पेंशन भी मिलेगी। यानि दोनों योजनाओं के मिलाकर 5000 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर होंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now