खुशखबरी! धान पर किसानों को मिलेगा 100 रुपये क्विंटल का बोनस

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसानों के लिए खुशखबरी! धान (Paddy) उत्पादक किसानों (Farmers) को अब एमएसपी के अलावा 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस (Bonus) राशि दी जाएगी। जी हाँ झारखंड राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों को इस शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 में धान के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP के अलावा 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने का ऐलान किया है ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक ये फैसला लेते हुए इसके लिए 60 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

MSP पर कितनी होगी धान की खरीदी

झारखंड राज्य सरकार द्वारा चालू सत्र में किसानों से 6 लाख टन धान खरीदने का भी फैसला लिया है। अगर धान के समर्थन मूल्य की बात करें तो केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में धान की सामान्य किस्म के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-A किस्म के लिए 2,320 रुपये का MSP निर्धारित किया है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव (Mandi Bhav), कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं , लेटेस्ट किसान समाचार के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now