ताज़ा खबरें:

Gold Silver Price 2 August: चांदी सस्ती, सोने हुआ महंगा, जानें आज के गोल्ड सिल्वर के दाम

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Sona Chandi ka Bhav 02-08-2023: भारतीय सर्राफा बाजार में आज बुधवार को सोने की कीमत में मामूली तेज़ी जबकि चांदी में गिरावट आई है। सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो के क़रीब कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार सहित एमसीएक्स (MCX) वायदा पर आज गोल्ड सिल्वर अच्छी खासी तेजी के साथ कारोबार रह रहा है।

मुख्य बिन्दु

Aaj ka Sona Chandi ka Bhav 02-08-2023

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज बुधवार को जारी नई कीमत के अनुसार देश में 24 कैरट 999 शुद्धता सोने का भाव 5 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 59,456 रुपये हो गया है ।

जबकि चांदी 999 शुद्धता का रेट 369 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 73,919 रुपये प्रति किलों के स्तर पर पहुंच गई है।

Sone Chandi ke Bhav 02-08-2023 आइये जाने, India Bullion And Jewellers Association के अनुसार आज का 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price) और चांदी का रेट (Silver Price) क्या चल रहा है…

सोना (शुद्धता)2 अगस्त का रेट1 अगस्त का रेटबदलाव
24K (999)5945659451+5
23K (995)5921859213+5
22K (916)5446254457+5
18K (750)4459244588+4
14K (585)3478234779+3
चांदी भाव (999)7391974288-369

नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।

MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस 2 अगस्त 2023

एमसीएक्स लाइव पर आज सोना अक्टूबर वायदा (Gold Price Today) सुबह +117 रुपए की तेज़ी के साथ 59,505 पर खुला, जबकि चांदी सितंबर वायदा +156 रुपये तेज होकर 74,099 रुपये पर खुला ।

खबर लिखे जाने (02:30) तक MCX पर सोना अक्टूबर वायदा +312 रुपये की तेजी के साथ 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चाँदी +502 रुपये की तेजी के साथ 74,445 रुपये पर कारोबार कर रही है ।

COMEX Gold Silver live Price

कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,987.50quote price arrow up+8.70 (+0.44%) डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि सिल्वर  24.475quote price arrow up+0.149 (+0.61%) डॉलर प्रति औंस के क़रीब कारोबार करती नजर आ रही है।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now