Gold Price Today 18 May: सोने चांदी भाव में तीसरे दिन भी गिरावट, जाने आज के ताजा रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Price Today 18 May 2023 : देश में आज लगातार तीसरे दिन यानी गुरुवार को सोने व चांदी की कीमत में फिर एक बार गिरावट दर्ज की गई । सोने का दाम आज 60500 रुपये प्रति तोला के क़रीब पहुंच गया।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज 24 कैरट सोने का दाम कल शाम के मुकाबले प्रति 10 ग्राम 134 रुपये टूटकर 60,512 रुपये हो गया है, जबकि चांदी का भाव 63 रुपए प्रति किलो की मामूली गिरावट के साथ 71,745 रुपए हो गई । आइये जाने, आज के सोने और चाँदी के भाव क्या कुछ चल रहे है।

IBJA Gold Silver Price Today 18 May 2023

Sona Chandi Ke Bhav 18-05-2023: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार आज 14 से 24 कैरेट सोने और चांदी का भाव इस प्रकार रहा…

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
18 मई सुबह का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
17 मई शाम का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
बदलाव
सोना 24 कैरेट का भाव₹60512₹60646-₹134
सोना 23 कैरेट का भाव₹60270₹60403-₹133
सोना 22 कैरेट का भाव₹55429₹55552-₹123
सोना 18 कैरेट का भाव₹45384₹45485-₹101
सोना 14 कैरेट का भाव₹35400₹35478-₹78
चांदी 1 किलो का भाव₹71745₹71808-₹63
डाटा सोर्स : ibjarates

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

MCX सोना चांदी में गिरावट

अगर बात करें एमसीएक्स वायदा की तो आज सोने व चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है । एमसीएक्स पर आज 5 जून, 2023 कांट्रेक्ट सोने का भाव (Gold Price Today) आज सुबह -45 रुपए की गिरावट के साथ 60,100 पर खुला जबकि चांदी 5 जुलाई, 2023 कांट्रेक्ट -103 रुपये की गिरावट के साथ 72,555 रुपये पर खुली।

खबर लिखे जाने (दोपहर 03:55) तक सोना -45 रुपये की गिरावट के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया जबकि चाँदी -391 रुपये की गिरावट के साथ 72,267 रुपये पर ट्रेड करती नजर आई।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now