Gold Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत घटने से सोना 350 और चांदी 650 रुपए सस्ती

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Price: ऊंचे भावों पर मुनाफा वसूली के कारण शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोना-चांदी में गिरावट रही। इसके असर से शनिवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड ₹350 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना ₹400 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। चांदी में 650 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट रही।

इस सप्ताह घरेलू बाजार में शुद्ध सोना 300 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ, लेकिन जेवराती सोने में 100 रुपए की नरमी रही। चांदी में 1,700 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई।

वहीं, अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को सोना 16.72 घटकर 2,019.50 डॉलर तथा चांदी 0.32 डॉलर की गिरावट से 23.84 डॉलर प्रति आउंस रह गई।

सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के महामंत्री मातादीन सोनी का कहना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने वर्ष 2024 में ब्याज दर में 0.75 फीसदी कटौती के संकेत दिए हैं। इससे सोना व चांदी में तेजी की उम्मीद बढ़ी है। विश्लेषकों का मानना है कि ब्याज दर में कटौती होने पर अगर वैश्विक स्तर पर कोई विशेष बदलाव नही होता है तो सोना चांदी उच्चतम स्तर को तोड़ कर नया कीमत का नया रिकॉर्ड बना सकते हैं।

जयपुर सर्राफा भाव: सोना स्टैंडर्ड 63,650 रुपए, सोना जेवराती 59,400 तथा वापसी 56,600 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (999) 75,600, चांदी रिफाइनरी 75,100 रुपए प्रति किलो।

कोटा सर्राफा: चांदी-सोना मंदा
कोटा सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी-सोने के भावों में गिरावट रही। चांदी 300 रुपए मंदी के साथ 74,000 रुपए प्रति किलो बोली गई। जबकि जेवराती सोना 250 रुपए मंदी के साथ भाव 62,450 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 62,700 रुपए बिका। (नोट : टैक्स व अन्य खर्चे अलग)

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now