Gold Silver Price 7 May: सोना सस्ता जबकि चांदी हुई महंगी, जानें गोल्ड सिल्वर की ताजा कीमतें

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Silver Price 7 May 2024: भारतीय सर्राफा बाजार में आज मंगलवार को सोने की कीमतों में 100 रुपए से प्रति 10 ग्राम से ज़्यादा की गिरावट जबकि चांदी के भाव में 350 रुपए प्रति किलों से ज्यादा का उछाल आया। वहीं अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार यानी कॉमेक्स पर गोल्ड -सिल्वर में गिरावट दर्ज की जा रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 148 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71668 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 136 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 65648 रुपये रहा । वहीं आज चाँदी का भाव 369 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा होकर 81661 रुपये रहा । आइये एक नजर डाले आज के सोने और चांदी के भाव क्या कुछ रहे…

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 7 May 2024

सोनाचांदी भाव7 मई 20246 मई 2024बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव7166871816-148
23 कैरेट सोने का भाव7138171528-147
22 कैरेट सोने का भाव6564865784-136
18 कैरेट सोने का भाव5375153862-111
14 कैरेट सोने का भाव4192642012-86
चांदी का भाव8166181292+369

नोट :- बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

देश के 4 महानगरों में 22 कैरेट सोने की कीमत

  • दिल्ली: 22 कैरेट सोने का भाव 66,500 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • मुंबई: 22 कैरेट सोने की कीमत 66,350 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • कोलकाता: 22 कैरेट सोना का रेट 66,350 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • चेन्नई: 22 कैरेट सोने का दाम 66,400 रुपए प्रति 10 ग्राम

देश के 4 महानगरों में 24 कैरेट सोने की कीमत

  • दिल्ली: 24 कैरेट सोने की कीमत 72,530 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • मुंबई: 24 कैरेट सोने की कीमत 72,380 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • कोलकाता: 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72,380 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • चेन्नई: 24 कैरेट सोने की कीमत 72,430 रुपए प्रति 10 ग्राम

MCX पर गोल्ड सिल्वर का प्राइस

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) आज खबर लिखे जाने के समय सोना जून वायदा अनुबंध 199 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 71170 रुपये जबकि चांदी जुलाई वायदा अनुबंध 16 रुपये की तेज़ी के साथ 82971 रुपये पर कारोबार करती नज़र आई ।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।