Gold Silver Price 3 April: सोने व चांदी में रिकॉर्ड तेजी, कीमतें उछलकर ऑलटाइम हाई पर पहुंची

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Price 3 April 2024: अंतरराष्ट्रीय मार्केट सहित भारत में सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) ने आज बुधवार को एक बार फिर से नया ऑल टाइम हाई बना डाला है । बीते महीने से सोने और चांदी की क़ीमतों में ज़बरदस्त तेजी का दौर बना हुआ है, आये दिन सोना व चांदी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया हाई बना रहा है। सोना 403 रुपये व चांदी 1537 रुपये उछलकर ऑलटाइम हाई पर पहुंची।

आज इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर जारी नई कीमत के अनुसार आज 24 कैरेट सोने का दाम कल शाम के बंद के मुक़ाबले 403 रुपये के उछाल के साथ 69,364 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का रेट (Gold Price) के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। जानकारों की माने तो सोना इस साल के लास्ट तक 72000 के स्तर को पार कर जायेगा।

वहीं चांदी का भाव (Silver Price) 1537 रुपए के उछाल के साथ 77,664 रुपए प्रति किलो ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। बता दें कि इससे पहले चांदी ने पिछले साल, 4 दिसंबर 2023 को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था। चांदी ने आज अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 3 April 2024

सोनाचांदी3 अप्रैल (शाम)3 अप्रैल (सुबह)2 अप्रैल (शाम)बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव693646925668961+403
23 कैरेट सोने का भाव690866924868685+401
22 कैरेट सोने का भाव635376368663168+369
18 कैरेट सोने का भाव520235214551721+302
14 कैरेट सोने का भाव405784067340342+236
चांदी का भाव775947766476127+1467

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

MCX Silver Gold Price 3 April 2024

MCX कमोडिटी वायदा पर आज 3 अप्रैल को गोल्ड-सिल्वर तेजी के साथ खुला । खबर लिखे जाने के दौरान सोने का जून कांट्रेक्ट 342 रुपये की तेजी के साथ 69,270 पर कारोबार कर रहा था । आज के कारोबारी दिन में सोने ने 69,022 का Low और 69,478 का High लगाया है।

जबकि चांदी का मई वायदा 1219 रुपये प्रति किलों के उछाल के साथ 78,255 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । आज के कारोबारी दिन में चाँदी वायदा ने 77189 का Low और 78294 का High लगाया है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now