Gold Price Today, 2 February 2023: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोना ₹59000 जबकि चांदी ₹72000 के पहुंची करीब, जानें कितने चढ़े दाम

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price Today, 2 February 2023: बजट के बाद आज सोने और चाँदी (Gold-Silver Price) की क़ीमतों में भारी उछाल देखने को मिला।आज गुरुवार 2 फरवरी को सोना 779 रुपए की तेजी के साथ अब तक के ऑल टाइम हाई (Gold All Time High Rate in India) पर पहुंच गया है। 

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज गुरुवार (2nd February) को 24 कैरेट सोना (Gold Price Update) 779 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर भाव 58689 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले कल 24 कैरेट का रेट 57910 रुपये पर बंद हुआ था।

जबकि चाँदी की बात करें तो आज IBJA पर चांदी का भाव 1805 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 71250 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। जबकि कल 69445 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

IBJA Gold Silver Price Today 2 February 2023

Aaj ka Sona Chandi Ka Bhav 2-02-2023: आइये जाने ! आज क्या रहा 14 से 24 कैरेट सोने का दाम

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
सुबह का रेट (₹/10 ग्राम)
(12 बजे)
कीमतों में बदलाव
(कल के मुकाबले)
24 कैरेट सोना भाव58689+ 779
23 कैरेट सोना भाव58454+ 776
22 कैरेट सोना भाव53759+ 713
18 कैरेट सोना भाव44017+ 584
14 कैरेट सोना भाव34333+ 456
चांदी का भाव71250/किलो+ 1805
सोर्स : ibjarates

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

MCX पर सोने-चांदी में आज जोरदार तेज़ी

एमसीएक्स पर आज सोना (Gold Price Update) अप्रैल अनुबंध 54 रुपये की तेज़ी के साथ 57939 रुपये पर खुला, खबर लिखें जाने तक 905 रुपये के उछाल के साथ 58790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान शाम 4 बजे तक सोने ने 57939 का Low जबकि 58841 का High बनाया। इससे पहले बुधवार को सोना 57885 के स्तर पर बंद हुआ था।

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज)  की बात करें तो आज चांदी (Silver Price Update) मार्च अनुबंद 159 रुपये के उछाल के साथ 70000 रुपये प्रति किलो पर ओपन हुआ, खबर लिखे जाने तक जो 860 रुपये की तेज़ी के साथ 71740 रुपये पर ट्रेड कर रही है। शाम 4 बजे तक के सत्र में चांदी ने 70000 का Low और 71900 का High बनाया। इससे पहले कल बुधवार को चाँदी 69841 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

Web Title : Gold Price Today, 2 February 2023: Gold made a new high, gold 59000 while silver reached close to 72000, know how much the price increased

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now