Gold Price 9 April: नवरात्रि पर सोने ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी भी हुई महंगी, चेक करें 10 ग्राम का रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 9 April 2024: सोना व चांदी के साथ भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों पर बीते एक साल में धनवर्षा हो रही है। जी हाँ सोना-चांदी के साथ ही सेंसेक्स व निफ्टी भी अपने ऑल-टाइम हाई पर कारोबार कर रहा हैं।

भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 72,000 रुपए प्रति 10 ग्राम सोना के ऊपर बिक रहा है, जबकि चांदी 83,000 रुपए प्रति किलो के पार निकल गई है। सोने ने एक साल में निवेशकों को 14 फ़ीसदी तो वहीं चांदी ने 11 फ़ीसदी से ज़्यादा का रिटर्न बना कर दिया है।

आज मंगलवार को सेंसेक्स 381 अंक चढ़कर 75,124 के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुँच गया वहीं निफ्टी भी आज 102 अंक की तेज़ी के साथ 22,768 के नए ऑल-टाइम हाई पहुंच चुका ।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक़ आज मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 228 रुपये प्रति 10 ग्राम महँगा होकर 71507 रुपये के नये हाई पर पहुँच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 208 रुपये प्रति 10 ग्राम महँगा होकर 65500 रुपये हो गया है। वहीं आज चाँदी का दाम भी 204 रुपये प्रति किलोग्राम के उछाल के साथ 81700 रुपये हो गया है।

आइये जाने आज के गोल्ड सिल्वर प्राइस और आगे आने वाले दिनों में इसकी क़ीमतें कहां तक जा सकती है ?

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 9 April 2024

सोनाचांदी9 अप्रैल (सुबह)8 अप्रैल (शाम)बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव7150771279228
23 कैरेट सोने का भाव7122170994227
22 कैरेट सोने का भाव6550065292208
18 कैरेट सोने का भाव5363053459171
14 कैरेट सोने का भाव4183241698134
चांदी का भाव8170081496204

जानकारी के लिए आपको बता दें ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले के हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

विशेषज्ञों के मुताबिक, गोल्ड और सिल्वर की कीमतें अभी और बढ़ने के आसार हैं। सोने का दाम इस साल के लास्ट तक 75 हजार के अकड़े को पार कर सकता है। 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ अभी सोने-चांदी के भाव में ठहराव आने की उम्मीद नहीं हैं। फर्म के अनुसार आने वाले दिनों में चांदी का भाव 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक भी जा सकता है। जबकि मीडियम टर्म में चांदी 92 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर ठहरने की उम्मीद है। ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में चांदी की डिमांड तेजी से बढ़ी है। सोलर एनर्जी की डिमांड बढ़ने के साथ चांदी की मांग भी तेज होती जाएगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now