Gold Price 8 February: सोने में मामूली गिरावट, चांदी में हल्का सुधार, जानें 10 ग्राम का रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 8 February 2024: एमसीएक्स सहित भारतीय सर्राफा बाजार में आज गुरुवार को सोने के रेट में मामूली गिरावट जबकि चांदी के भाव में सुधार देखने को मिल रहा है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी नई कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट (999 प्योरिटी) का भाव -14 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 62,632 रुपए वहीं आज चांदी का रेट +37 रुपए प्रति किलों तेज होकर 69903 रुपए है।

Gold Silver Price 8 February 2024

सोनाचांदी8 फरवरी7 फरवरीबदलाव
24 कैरेट6263262646-14
23K कैरेट6238162395-14
22K कैरेट5737157384-13
18K कैरेट4697446985-11
14K कैरेट3664036648-08
चांदी6990369866+37
नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज (Tax and making charge) के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं, लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।

MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस 8 फरवरी 2024

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज गुरुवार को सोना अप्रैल वायदा सुबह 88 रुपये की गिरावट के साथ 62,436 रुपये के भाव पर खुला। जो खबर लिखे जाने के समय -42 रुपये की गिरावट के साथ 62,482 रुपये के भाव पर कारोबार करता नजर आया।

जबकि एमसीएक्स चांदी वायदा मार्च कॉन्ट्रैक्ट 220 रुपये टूटकर 70,091 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट +55 रुपये के उछाल के साथ 70,366 रुपये के भाव पर कारोबार करता नज़र आया।

ये भी ज़रूर पढ़े – राजस्थान किसान बजट 2024: किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, पीएम निधि में बढ़ोतरी समेत मिला ये सब

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now