Gold Price 8 August: सोने-चांदी आज फिर हुआ सस्ता, फटाफट देखें आज का रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Price 8 August 2024: देश में आज गुरुवार यानी 8 अगस्त को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर जारी नई क़ीमतों के अनुसार आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम कल शाम के बंद के मुक़ाबले 98 रुपए टूटकर 68,843 रुपए पर आ गया, जबकि 22 कैरेट जेवराती सोना प्रति 10 ग्राम 90 सस्ता होकर 63060 रुपए के बोला गया ।

वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज एक किलो चाँदी का रेट भी 559 रुपए टूटकर 79159 रुपए से 78,600 रुपए प्रति किलो हो गया । जानकारी के लिए आपको बता दें कि चांदी ने 29 मई 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था जो कि 94,280 रुपए का था ।

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 8 August 2024

सोनाचांदी भाव8 अगस्त का भाव7 अगस्त का भावबदलाव
24 कैरेट सोने का भाव6884368941-98 सस्ता
23 कैरेट सोने का भाव6856768665-98 सस्ता
22 कैरेट सोने का भाव6306063150-90 सस्ता
18 कैरेट सोने का भाव5163251706-74 सस्ता
14 कैरेट सोने का भाव4027340331-58 सस्ता
चांदी का भाव7860079159-559 सस्ता

नोट :- बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

जाने! देश के 4 महानगरों में आज का सोना भाव

शहर का नाम22 कैरेट सोने की कीमत24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली63,650 रुपए69,420 रुपए
मुंबई63,350 रुपए69,270 रुपए
कोलकाता63,350 रुपए69,270 रुपए
चेन्नई63,350 रुपए69,270 रुपए

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।