Gold Price 8 April: सोना पहली बार 71 हजार व चांदी 81 हजार के पार, रेट नये ऑलटाइम हाई पर पहुँचा

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 8 April 2024: अंतरराष्ट्रीय मार्केट सहित भारतीय सराफा बाजार में आज सोने और चांदी का भाव (Gold Silver Price) रिकॉर्ड तेजी के साथ आज सोमवार को एक बार फिर से ऑल टाइम हाई पहुँच गया है । बीते कई दिनों से सोने और चांदी की क़ीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है , आये दिन सोना-चांदी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया हाई बना रहा है। आइये देखें आज सोमवार को देश में सोने व चांदी के भाव में कितना उछाल आया।

आज इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर जारी नई कीमत के मुताबिक 24 कैरेट सोना 1182 रुपये प्रति 10 ग्राम महँगा होकर 71,064 रुपये के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। जानकारों की माने तो सोना इस साल के लास्ट तक 75000 के स्तर को पार कर जायेगा। वहीं चांदी का भाव (Silver Price) आज 2287 रुपए महँगा होकर 81,383 रुपए प्रति किलो ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 8 April 2024

सोनाचांदी8 अप्रैल (सुबह)5 अप्रैल (शाम)बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव71064698821182
23 कैरेट सोने का भाव70779696021177
22 कैरेट सोने का भाव65095640121083
18 कैरेट सोने का भाव5329852412886
14 कैरेट सोने का भाव4157240881691
चांदी का भाव81383790962287
नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

जानकारी के लिए आपको बता दें ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है। गहने खरीदते समय सोने या चांदी भाव में टैक्स और मेकिंग चार्ज देना होता है।

MCX Silver Gold Price 8 April 2024

MCX कमोडिटी वायदा पर आज 8 अप्रैल को गोल्ड-सिल्वर तेजी के साथ खुला । खबर लिखे जाने के दौरान सोने का जून कांट्रेक्ट 208 रुपये की तेजी के साथ 70,844 पर कारोबार कर रहा था । आज के कारोबारी दिन में सोने ने 70,750 का Low और 71,080 का High लगाया है।

जबकि चांदी का मई वायदा 858 रुपये प्रति किलों के उछाल के साथ 81,721 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । आज के कारोबारी दिन में चाँदी वायदा ने 81,557 का Low और 82,064 का High लगाया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी की वायदा कीमतों भी बड़ी तेज़ी आई है । Comex पर आज सोना भाव +9.80 (+0.42%) डॉलर की तेजी के साथ 2,355.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। जबकि चांदी का वायदा भाव आज +0.387 (+1.41%) डॉलर की तेजी के साथ 27.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now