Gold Price 6 June: सोने व चांदी में भारी उछाल, देखें 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Price 6 June 2024: सर्राफा बाजार में आज गुरुवार को सोने और चांदी की क़ीमतों (Gold Silver Price) में आज ज़ोरदार तेजी आई है । मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना चांदी का वायदा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है ।

आज गुरुवार 6 जून को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी नई कीमतों के मुताबिक़ 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 871 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 72857 रुपये जबकि 22 कैरेट सोना 798 रुपये महँगा होकर 66737 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है । वहीं आज चाँदी का रेट भी 2113 रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी तेज़ी के साथ 90643 रुपये प्रति किलो हो गया है।

बता दें कि बीते महीने चांदी ने 29 मई को चांदी ने 94,280 रुपये और सोने ने 21 मई को 74222 रुपये का ऑल टाइम हाई लगाया था। आइये एक नजर डाले आज के सोने और चांदी के भाव पर…

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 6 June 2024

सोनाचांदी भाव6 जून 20245 जून 2024बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव₹72857₹71986₹871 महंगा
23 कैरेट सोने का भाव₹72565₹71698₹867 महंगा
22 कैरेट सोने का भाव₹66737₹65939₹798 महंगा
18 कैरेट सोने का भाव₹54643₹53990₹653 महंगा
14 कैरेट सोने का भाव₹42621₹42112₹509 महंगा
चांदी का भाव₹90643₹88530₹2113 महंगा

नोट :- बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

एमसीएक्स गोल्ड सिल्वर प्राइस

एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर आज सोने का अगस्त कांट्रेक्ट वायदा खबर लिखे जाने के समय 434 रुपये की तेज़ी के साथ 72952 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी जुलाई कांट्रेक्ट वायदा खबर लिखे जाने के समय 1275 रुपये के उछाल के साथ 91719 रुपये पर कारोबार कर रहा है ।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।