Gold Price 30 July: सोना और चांदी हुआ फिर सस्ता, जाने कितने गिरे दाम

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Price 30 July 2024: भारतीय सर्राफा बाजार में आज मंगलवार को सोने व चांदी के भाव (Gold Silver Price) में गिरावट रही । जबकि MCX वायदा पर तेज़ी देखने को मिल रही है ।

30 जुलाई को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी नई कीमतों के मुताबिक़ 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 87 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 68713 रुपये जबकि 22 कैरेट सोना 80 रुपये सस्ता होकर 62941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया । वहीं आज चाँदी का रेट 576 रुपये टूटकर 81616 रुपये प्रति किलो हो गया है।

बता दें कि 29 मई को चांदी ने 94,280 रुपये और सोने ने 21 मई को 74222 रुपये का ऑल टाइम हाई लगाया था। आइये एक नजर डाले आज के सोने और चांदी के भाव पर…

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 30 July 2024

सोनाचांदी भाव30 जुलाई 202429 जुलाई 2024बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव687136880087 रुपए सस्ता
23 कैरेट सोने का भाव684386852587 रुपए सस्ता
22 कैरेट सोने का भाव629416302180 रुपए सस्ता
18 कैरेट सोने का भाव515355160065 रुपए सस्ता
14 कैरेट सोने का भाव401974024851 रुपए सस्ता
चांदी का भाव8161682192576 रुपए सस्ती

नोट :- बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

ये भी पढ़े :- खुशखबरी: अब से इस राज्य में 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

एमसीएक्स गोल्ड सिल्वर प्राइस

वहीं आज एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर गोल्ड व सिल्वर तेज़ी के साथ खुला, खबर लिखे जाने के दौरान सोने का अगस्त कांट्रेक्ट वायदा 102 रुपये की तेज़ी के साथ 68370 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी सितंबर कांट्रेक्ट वायदा 354 रुपये के उछाल के साथ 81641 रुपये पर कारोबार कर रहा है ।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।