सोने में ताबड़तोड़ तेजी, पहली बार 67000 हजार के करीब पहुंचा सोना, देखें आज के नये रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 21 March 2024: मार्च महीने की शुरुआत से ही सोने में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। सोने (Gold) का भाव हर रोज़ नया रिकॉर्ड हाई लेवल बनाता जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मार्च महीने में अब तक (21 मार्च) सोने के दामों ने आज 5वीं बार नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आज गोल्ड का रेट 66968 रुपये बोला गया जो अब तक का उच्चतम स्तर है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक इससे पहले सोने ने 5 मार्च को 64598 रुपए का, 7 मार्च को 65049 रुपए , 11 मार्च को 65646 रुपए व 20 मार्च को 65795 रुपए का आल टाइम हाई लगाया था।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज सुबह जारी नई कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस (Gold Price) प्रति 10 ग्राम 1279 रुपए की जोरदार तेज़ी के साथ 66968 रुपए पर पहुंच गया । वहीं 22 कैरेट जैवराती सोने का दाम आज 1171 रुपये प्रति तोला की तेजी के साथ 61342 रुपये हो गया ।

सिल्वर के भाव में भी आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है। चांदी का रेट (Silver Price) आज गुरुवार को 1562 रुपए की बड़ी तेजी के साथ 75448 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है । आइये जाने आज के सोने और चांदी के ताजा भाव की कैरेट अनुसार पूरी जानकारी…

Sona Chandi Bhav 21 March 2024

सोनाचांदी21 मार्च (सुबह)20 मार्च (शाम)बदलाव
24 कैरेट66968656891279 तेजी
23 कैरेट66700654261274 तेजी
22 कैरेट61342601711171 तेजी
18 कैरेट5022649267959 तेजी
14 कैरेट3917638428748 तेजी
चांदी75448738861562 तेजी

कृपया ध्यान दें : सोने और चांदी के ताजा भाव और निवेश संबंधी जानकारी के लिए आप इस यूट्यूब चैनल को जरुर सब्सक्राइब करें :- Gold Silver Price

Gold Silver Price

MCX Gold Silver Price Today 21 March 2024

MCX कमोडिटी वायदा एक्सचेंज पर भी आज सुबह सोना व चांदी ज़बरदस्त तेजी के साथ खुला । खबर लिखे जाने के दौरान सोने का अप्रैल कांट्रेक्ट 1000 रुपये की तेजी के साथ 66750 रुपये पर कारोबार कर रहा था ।  जबकि चांदी का मई वायदा 1207 रुपये प्रति किलों की तेजी के साथ 76520 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । 

सोने चांदी में तेजी का कारण

मार्केट एक्सपर्ट्स एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) में कमोडिटी और करेंसी के प्रमुख अनुज गुप्ता सोने और चाँदी में आई इस तेज़ी को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सोने का भाव एक नई ऊंचाई की ओर बढ़ गया है, क्योंकि फेडरल रिजर्व ने दरों को स्थिर रखा और इस साल कम से कम 3 बार ब्याज दरों में कटौती के अपने पूर्वानुमान पर कायम बना हुआ है। जबकि MOFSL के कमोडिटी और करेंसी एनालिस्ट मानव मोदी का भी कहना है कि US Fed की बैठक से पहले सोने और चांदी की कीमतें (Gold-Silver Price) स्थिर बने हुए थे, लेकिन जब फेड ने पॉलिसी रेट्स स्थिर रखने का ऐलान किया तो अचानक सोने में तेजी आ गई।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now