Gold Price 20 March: सोने ने बनाया नया हाई, भाव 66000 हजार के करीब, देखें आज का नया रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 20 March 2024: सोने का भाव आज बुधवार 20 मार्च को फिर से एक बार 65795 रुपये के नये रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुँच गया है। मार्च महीने में सोने की क़ीमतों ने चौथी बार नया ऑल टाइम हाई बनाया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक इससे पहले सोने ने 5 मार्च को 64598 रुपए का , 7 मार्च को 65049 रुपए का और 11 मार्च को 65646 रुपए का आल टाइम हाई बनाया था।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज सुबह जारी नई कीमत के अनुसार सोना (Gold Price) 24 कैरेट 10 ग्राम का दाम 206 रुपए प्रति ग्राम की तेज़ी के साथ 65795 रुपए बोला गया । वहीं 22 कैरेट जैवराती सोने का भाव आज 188 रुपये प्रति तोला की तेजी के साथ 60268 रुपये पर खुला ।

जबकि आज चांदी का रेट (Silver Price) में 15 रुपए की मामूली तेजी के साथ 73859 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला । आइये जाने आज के सोने और चांदी के ताजा भाव क्या रहे?

Sona Chandi Bhav 20 March 2024

सोनाचांदी20 मार्च (शाम)20 मार्च (सुबह)19 मार्च (शाम)बदलाव
24 कैरेट656896579565589206
23 कैरेट654266553265326206
22 कैरेट601716026860080188
18 कैरेट492674934649192154
14 कैरेट384283849038370120
चांदी73886738597384415

MCX Gold Silver Price Today 20 March 2024

MCX कमोडिटी वायदा एक्सचेंज पर भी आज सुबह सोना व चांदी तेजी के साथ खुला । खबर लिखे जाने के दौरान सोने का अप्रैल कांट्रेक्ट 69 रुपये की तेजी के साथ 65,652 रुपये पर कारोबार कर रहा था ।  जबकि चांदी का मई वायदा -126 रुपये प्रति किलों की गिरावट के साथ 75161 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now