Gold Price 16 May: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोने में भी भारी उछाल, देखें आज के रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 16 May 2024: देश और दुनिया में बुलियन मार्केट में इस वक्त सोने व चांदी की कीमतें रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार कर रही है। चांदी ने आज गुरुवार को अपना नया ऑल टाइम हाई बना डाला है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 542 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 73,476 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 496 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 67,304 रुपये हो गया । वहीं आज चाँदी का भाव 1195 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर आज अपने ऑल टाइम हाई 85,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है । आइये एक नजर डाले आज के सोने और चांदी के भाव क्या कुछ रहे…

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 16 May 2024

सोनाचांदी भाव16 मई 202415 मई 2024बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव7347672934₹542 महंगा
23 कैरेट सोने का भाव7318272642₹540 महंगा
22 कैरेट सोने का भाव6730466808₹496 महंगा
18 कैरेट सोने का भाव5510754701₹406 महंगा
14 कैरेट सोने का भाव4298442666₹318 महंगा
चांदी का भाव8570084505₹1195 महंगा

नोट :- बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस

एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर आज सोना जून कांट्रेक्ट वायदा सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान 26 रुपए की तेज़ी के साथ 73128 रुपए पर खुला जो की खबर लिखे जाने के समय 22 रुपये की गिरावट के साथ 73080 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । अभी तक के कारोबारी दिन के दौरान सोने ने 73268 का High और 73033 का Low बनाया।

जबकि चांदी जुलाई कांट्रेक्ट वायदा भाव सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान 98 रुपए की तेज़ी के साथ 86963 रुपए पर खुला जो की खबर लिखे जाने के समय 285 रुपये के उछाल के साथ 87150 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । अभी तक के कारोबारी दिन के दौरान चांदी वायदा ने 87476 का High और 86905 का Low बनाया।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now