Gold Price 16 May 2024: देश और दुनिया में बुलियन मार्केट में इस वक्त सोने व चांदी की कीमतें रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार कर रही है। चांदी ने आज गुरुवार को अपना नया ऑल टाइम हाई बना डाला है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 542 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 73,476 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 496 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 67,304 रुपये हो गया । वहीं आज चाँदी का भाव 1195 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर आज अपने ऑल टाइम हाई 85,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है । आइये एक नजर डाले आज के सोने और चांदी के भाव क्या कुछ रहे…
Aaj Ka Sona Chandi Bhav 16 May 2024
सोना–चांदी भाव | 16 मई 2024 | 15 मई 2024 | बदलाव |
---|---|---|---|
24 कैरेट सोने का भाव | 73476 | 72934 | ₹542 महंगा |
23 कैरेट सोने का भाव | 73182 | 72642 | ₹540 महंगा |
22 कैरेट सोने का भाव | 67304 | 66808 | ₹496 महंगा |
18 कैरेट सोने का भाव | 55107 | 54701 | ₹406 महंगा |
14 कैरेट सोने का भाव | 42984 | 42666 | ₹318 महंगा |
चांदी का भाव | 85700 | 84505 | ₹1195 महंगा |
नोट :- बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।
MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस
एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर आज सोना जून कांट्रेक्ट वायदा सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान 26 रुपए की तेज़ी के साथ 73128 रुपए पर खुला जो की खबर लिखे जाने के समय 22 रुपये की गिरावट के साथ 73080 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । अभी तक के कारोबारी दिन के दौरान सोने ने 73268 का High और 73033 का Low बनाया।
जबकि चांदी जुलाई कांट्रेक्ट वायदा भाव सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान 98 रुपए की तेज़ी के साथ 86963 रुपए पर खुला जो की खबर लिखे जाने के समय 285 रुपये के उछाल के साथ 87150 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । अभी तक के कारोबारी दिन के दौरान चांदी वायदा ने 87476 का High और 86905 का Low बनाया।