ताज़ा खबरें:

Gold Price 16 January: सोना-चांदी की कीमत में आई कमी, जानें आज का रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 16 January 2024: एमसीएक्स सहित भारतीय सर्राफा बाजार में आज मंगलवार को सोने और चांदी के दाम में गिरावट आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी नई कीमतों के मुताबिक़ 24 कैरेट (999 प्योरिटी) सोने का दाम कल शाम के बंद के मुक़ाबले 46 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 62661 रुपए जबकि चांदी 696 रुपये प्रति किलों टूटकर 71714 रुपये पा आ गई।

IBJA के मुताबिक़ कल सोमवार शाम को 24 कैरेट सोने का भाव 62707 रुपये प्रति 10 ग्राम वहीं चांदी 72140 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

मुख्य बिन्दु

Gold Silver Price 16 January 2024

सोनाचांदी16 जनवरी15 जनवरीबदलाव
24 कैरेट₹62661₹62707-46
23K कैरेट₹62410₹62456-46
22K कैरेट₹57398₹57439-41
18K कैरेट₹46996₹47030-34
14K कैरेट₹36657₹36683-26
चांदी₹71714₹72140-696

नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।

MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस अपडेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज मंगलवार को सोना फरवरी वायदा सुबह 98 रुपये की गिरावट के साथ 62,461 रुपये के भाव पर खुला। जो खबर लिखे जाने के समय 69 रुपये की गिरावट के साथ 62,490 रुपये के भाव पर कारोबार करता नजर आया।

जबकि एमसीएक्स चांदी वायदा की बात करें तो आज मार्च कॉन्ट्रैक्ट 156 रुपये टूटकर 72,471 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 230 रुपये की गिरावट के साथ 72,397 रुपये के भाव पर कारोबार करता नज़र आया।

अंतिम अपडेट दोपहर 1:35 PM

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now