Gold Price 16 February 2023: सोना चांदी खरीदना हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price Today, 16 February 2023: एमसीएक्स वायदा सहित भारतीय सर्राफा बाजार में आज गुरुवार को सोने और चाँदी (Gold-Silver Price) की कीमतों में गिरावट आई । एमसीएक्स पर सोना 56000 जबकि चांदी 65000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं IBJA पर आज सोने और चाँदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Price) आज कल के मुकाबले -427 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 56343 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव (Silver Price) -581 रुपये प्रति किलो टूटकर 65474 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

IBJA Gold Silver Price Today 16 February 2023

Aaj ka Sona Chandi Ka Bhav 16-02-2023: आइये जाने ! आज क्या रहा 14 से 24 कैरेट सोने का दाम

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
16 फरवरी सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम)15 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
सोना 24 कैरेट5634356770-427 रू सस्ता
सोना 23 कैरेट5611756543-426 रू सस्ता
सोना 22 कैरेट5161052001-391 रू सस्ता
सोना 18 कैरेट4225742578-321 रू सस्ता
सोना 14 कैरेट3296133211-250 रू सस्ता
चांदी65474 / किलो66055 / किलो-581 रू तेजी
सोर्स : ibjarates

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

MCX सोने-चांदी का रेट

एमसीएक्स पर आज सोना (Gold Price Update) अप्रैल अनुबंध 99 रुपये की बढ़त के साथ 56235 रुपये पर खुला, खबर लिखें जाने तक -07 रुपये टूटकर 56119 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान अब तक सोना 56126 से 56225 के बीच कारोबार कर रहा है । इससे पहले बुधवार को सोना 56126 के स्तर पर बंद हुआ था।

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज)  की बात करें तो आज चांदी (Silver Price Update) मार्च अनुबंद 230 रुपये की तेज़ी के साथ 65651 रुपये प्रति किलो पर ओपन हुआ, खबर लिखे जाने तक जो -15 रुपये की गिरावट के साथ 65406 रुपये पर ट्रेड कर रही है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान चांदी ने अभी तक 65371 का Low और 65780 का High बनाया। इससे पहले बुधवार को चाँदी 65421 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now