Gold Price 14 March 2023: सोना चांदी की कीमत में आज फिर तूफानी तेजी, फटाफट चेक करें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price Today, 14th March 2023:  दुनियाभर के शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते सोने व चांदी की कीमतों में ज़बरदस्त तेजी आई है। आज मंगलवार 14 मार्च को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक आज गोल्ड 804 रुपए महंगा होकर 57,772 रुपए पर पहुंच गया है। जबकि सिल्वर 2955 रुपए प्रति किलो के उछाल के साथ 66,621 रुपए पर पहुँच गई है। इससे पहले कल सोमवार को भी सोने की कीमत में 1,299 रुपए और चांदी में 1875 रुपए की तेजी देखने को मिली थी।

IBJA Gold Silver Price Today 14 March 2023

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज 14 मार्च को 24 कैरेट सोना (Gold Price) +804 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 57,772 रुपये प्रति 10 ग्राम व 22 कैरेट गोल्ड आज +737 रुपये की बढ़त के साथ 52919 रुपये पर पहुंच गया, इसी प्रकार आज चांदी (Silver Price) +2955 रुपये प्रति किलो की तूफानी तेजी के साथ 66621 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

Aaj ka Sona Chandi Ka Bhav 14-03-2023: आइये जाने ! आज क्या रहा 14 से 24 कैरेट सोने और चांदी का भाव

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
14 मार्च का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
13 मार्च का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
बदलाव 
(रुपये/10 ग्राम)
सोना 24 कैरेट5777256968+804 रू
सोना 23 कैरेट5754156740+801 रू
सोना 22 कैरेट5291952182+737 रू
सोना 18 कैरेट4332942726+603 रू
सोना 14 कैरेट3379733326+471 रू
चांदी6662163666+2955 रू
सोर्स : ibjarates

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

MCX पर सोना और चांदी में गिरावट

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज सोना (Gold Price Update) अप्रैल अनुबंध -159 रुपये की गिरावट के साथ 57483 रुपये पर खुला, जोकि फिलहाल -127 रुपये की गिरावट के साथ 57515 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान अब तक सोने ने 57738 का High और 57355 का Low बनाया । इससे पहले कल सोना एमसीएक्स पर 57642 के स्तर पर बंद हुआ था।

अगर चांदी (Silver Price Update) की बात करें तो आज चांदी मई अनुबंद आज सुबह 241 रुपये की टूटकर 66411 रुपये प्रति किलो पर खुली थी , जोकि खबर लिखे जाने के दौरान -402 रुपये की गिरावट के साथ 66250 रुपये पर ट्रेड करती नजर आई । आज के कारोबारी सत्र के दौरान चांदी ने अभी तक 66001 का Low और 67125 का High बनाया। इससे पहले कल चांदी 66652 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now