Gold Price 14 August: रक्षाबंधन से पहले सोना चांदी हुआ मामूली महंगा, ये है आज 24K से 14K का नया रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Gold Price 14 August 2024: देश में आज बुधवार यानी 14 अगस्त को सोने-चांदी की कीमतों में मामूली उछाल आया है । इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर आज जारी नई क़ीमतों के अनुसार आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 13 रुपए तेज होकर 70457 रुपए, जबकि 22 कैरेट जेवराती सोना मात्र 12 रुपये महंगा होकर 64539 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया ।

वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज एक किलो चाँदी का का दाम 38 रुपए तेज होकर 80740 रुपए प्रति किलो हो गया । जानकारी के लिए आपको बता दें कि चांदी ने 29 मई 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था जो कि 94,280 रुपए का था ।

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 14 August 2024

सोनाचांदी भाव14 अगस्त का भाव13 अगस्त का भावबदलाव
24 कैरेट सोने का भाव7045770444+13
23 कैरेट सोने का भाव7017570162+13
22 कैरेट सोने का भाव6453964527+12
18 कैरेट सोने का भाव5284352833+10
14 कैरेट सोने का भाव4121741210+07
चांदी का भाव8074080702+38

नोट :- बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।