Gold Price 12 April: सोने में 1100 रुपये से ज़्यादा की रिकॉर्ड तेजी, चांदी में भी भारी उछाल, ये है नया रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 12 April 2024: भारतीय सर्राफा बाजार में आज शुक्रवार को सोना व चाँदी फिर एक बार अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुआ नये ऑल-टाइम हाई (Gold and silver prices reached all time high) पर पहुँच चुका है। जी हाँ MCX पर सोने का जून कांट्रेक्ट 1121 रुपये की रिकॉर्ड तेज के साथ 72765 के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। वहीं चांदी का मई वायदा 1653 रुपये प्रति किलों के उछाल के साथ 84500 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक़ आज शुक्रवार को जारी नई क़ीमत के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 1144 रुपये प्रति 10 ग्राम महँगा होकर 72967 रुपये के नये हाई पर पहुँच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 1048 रुपये प्रति 10 ग्राम महँगा होकर 66838 रुपये हो गया है। वहीं आज चाँदी का दाम भी 1262 रुपये प्रति किलोग्राम के उछाल के साथ 83605 रुपये हो गया है।

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 12 April 2024

सोनाचांदी12 अप्रैल (सुबह)10 अप्रैल (शाम)बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव72967718231144 तेजी
23 कैरेट सोने का भाव72675715351140 तेजी
22 कैरेट सोने का भाव66838657901048 तेजी
18 कैरेट सोने का भाव5472553867858 तेजी
14 कैरेट सोने का भाव4268642017669 तेजी
चांदी का भाव83605823431262 तेजी

जानकारी के लिए आपको बता दें ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले के हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

विशेषज्ञों के मुताबिक, गोल्ड और सिल्वर की कीमतें अभी और बढ़ने के आसार हैं। सोने का दाम जल्द ही 75 हजार के आकड़े को पार कर सकता है। जबकि चांदी 90 हजार के लेवल को क्रॉस कर सकती है। 

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now