Gold-Silver Price (4th August): सोने चांदी की कीमतों में तेजी, जानें आज का गोल्ड-सिल्वर रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली 04 अगस्त 2022: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के दामों (Gold-Silver Price) में आई तेजी का असर भारतीय बाज़ार में देखने को मिल रहा है। आज गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुरूआती कारोबार में आज सोने और चांदी की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

आज एमसीएक्स पर सोना अक्टूबर वायदा आज 243 रुपये की की तेजी के साथ 51,632 पर खुला, खबर लिखे जाने तक GOLD-05OCT वायदा +428 रुपयेकी बढ़त के साथ 51817 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

जबकि एमसीएक्स पर चांदी सितंबर वायदा 47 रुपये की तेजी के साथ 57,601 रुपये पर खुली और खबर लिखे जाने तक 0.39 फीसदी यानी 226 रुपये की तेजी के साथ 57,780 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

Date & Time : Gold-Silver Price Today 4th August 2022 (09.30 AM)

Gold-Silver MCXGOLD-05OCTSILVER-05SEP
Current Rate5181757780
NetChng+428+226
Chng+0.83+0.39
Open5163257601
High5182357780
Low5162257548
Pre Close5138957554

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट

अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में आज गोल्ड-सिल्वर में मजबूती देखने को मिल रही है। सोना 0.40 फीसदी यानी 6.99 डॉलर की तेजी के साथ 1,771.3 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी +0.09 फीसदी यानी 0.02 डॉलर की मजबूती के साथ 20.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

IBJA Gold Silver Price Today 4 August 2022

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ( Gold Silver Price ) में मंदी का रुख देखने को मिल रहा है ।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक आज 4 अगस्त को 24 कैरेट सोने का दाम बीते कारोबारी दिन के मुकाबले 249 रुपए प्रति 10 ग्राम उछलकर 51,815 रुपये/10 ग्राम पर पहुंच गया , जबकि चांदी 289 रुपए तेज होकर 57,598 रुपये/किलो पर पहुँच गई।

IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है । आइये जाने ! आज के हाजिर में सोने चांदी भाव चल रहे है?

Aaj ka Sone Chandi Ka Bhav 04-08-2022: आज के सोने और चांदी के लेटेस्ट दाम यहाँ पर प्रकाशित किये गये है :-

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
सुबह का रेट (₹/10 ग्राम)शाम का रेट (₹/10 ग्राम)कल का रेट (₹/10 ग्राम)
सोना 24 कैरेट (999)5181552039₹51566
सोना 23 कैरेट (995)5160851831₹51360
सोना 22 कैरेट (916)4746347668₹47235
सोना 18 कैरेट (750)3886139029₹38675
सोना 14 कैरेट (585)3031230443₹30166
चांदी (999)5759858057₹57309/किलो
सोर्स : ibjarates

मिस्ड कॉल से जाने सोना चांदी का भाव

Sone Chandi ka bhav: आप घर बैठे भी अपने मोबाइल के माध्यम से सोने और चांदी के भाव जान सकते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषण का रेट जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसके आपको आज के सोने और चाँदी के रेट मिल जाएंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now