Gold Price: होली से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए 18 मार्च के ताजा भाव

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price Today 18 March 2024: देश में सोने की क़ीमतों में पिछले कुछ दिनों में बड़ी तेज़ी आई है। सोना इस समय देश में अपने ऑल टाइम हाई के क़रीब कारोबार कर रहा है। ऐसे में आप भी सोने में निवेश का प्लान बना रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हाँ आज होली से पहले सोने और चांदी की क़ीमतों में गिरावट आई है। सोने का भाव आज 289 रुपये प्रति 10 Gram की गिरावट के साथ 65270 रुपये पर पहुँच गया। सोना आज अपने ऑल टाइम हाई 65646 से 376 रुपये सस्ता बिक रहा है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज जारी नई कीमतों के मुताबिक़ सोना (Gold Price) 24 कैरेट 10 ग्राम का भाव 289 रुपये सस्ता होकर 65270 रुपए पर खुला इससे पहले 65559 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ । वही 22 कैरेट जैवराती सोने का रेट आज 265 रुपये प्रति 10 ग्राम (1 तोला) कम होकर 59787 रुपये पर बोला गया ।

जबकि आज चांदी के भाव (Silver Price) में 438 रुपए की गरावट देखने को मिली। सिल्वर का प्राइस 73772 रुपए प्रति किलोग्राम पर बोला जा रहा है ।

Sona Chandi Bhav 18 March 2024

सोनाचांदी18 मार्च (सुबह का)15 मार्च (शाम का)बदलाव
24 कैरेट का रेट6527065559-289
23 कैरेट का रेट6500965297-288
22 कैरेट का रेट5978760052-265
18 कैरेट का रेट4895349169-216
14 कैरेट का रेट3818338352-169
चांदी का रेट7377274210-438

MCX Gold Silver Price Today

कमोडिटी वायदा पर भी आज सुबह सोना व चांदी का दाम गिरावट के साथ खुला । खबर लिखे जाने के दौरान अप्रैल कांट्रेक्ट 82 रुपये की गिरावट के साथ 65,460 पर कारोबार कर रहा था ।  जबकि चांदी का मई वायदा 116 रुपये प्रति किलों की गिरावट के साथ 75534 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now