Gold Price 9 March 2023: सोना चांदी आज हुआ सस्ता, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price Today, 9th March 2023:  भारतीय सर्राफा बाजार सहित एमसीएक्स वायदा में आज सोने और चांदी के दामों में गिरावट आई है । इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज 9 मार्च को 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Price) कल के मुकाबले -188 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 55121 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव (Silver Price) आज कल के मुक़ाबले -386 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 61497 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

IBJA Gold Silver Price Today 9 March 2023

Aaj ka Sona Chandi Ka Bhav 09-03-2023: आइये जाने ! आज क्या रहा 14 से 24 कैरेट सोने और चांदी का दाम

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
9 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)8 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
सोना 24 कैरेट5512155309– 188 रू
सोना 23 कैरेट5490055087– 187 रू
सोना 22 कैरेट5049150663– 172 रू
सोना 18 कैरेट4134141482– 141 रू
सोना 14 कैरेट3224632356– 110 रू
चांदी61497 / किलो61883 / किलो– 386 रू
सोर्स : ibjarates

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

MCX पर आज सोने-चांदी में गिरावट का रूख

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज सोना (Gold Price Update) अप्रैल अनुबंध 56 रुपये की टूटकर 54855 रुपये पर खुला, खबर लिखें जाने तक -23 रुपये की गिरावट के साथ 54888 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान अब तक सोने ने 54898 का हाई और 54771 का लो बनाया । इससे पहले कल 54911 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी (Silver Price Update) की बात करें तो आज मई अनुबंद आज सुबह 83 रुपये की बढ़त के साथ 61900 रुपये प्रति किलो पर खुली , खबर लिखे जाने तक जो -133 रुपये की गिरावट के साथ 61684 रुपये पर ट्रेड करती नजर आई । आज के कारोबारी सत्र के दौरान चांदी ने अभी तक 61500 का Low और 61900 का High बनाया। इससे पहले कल चाँदी 61817 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now