ताज़ा खबरें:

राजस्थान: किसानों के लिए कृषक कल्याण कोष में 250 करोड़ रूपये स्वीकृत

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जयपुर : कृषि तथा इससे जुड़े विभिन्न विभागों की समूहवार समीक्षा बैठक में कृषि (agriculture) क्षेत्र को अधिक ‘लाभ का व्यवसाय’ बनाने और प्रगतिशील कृषकों (Framers) के साथ मिलकर नवाचार स्थापित करने, जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और जलवायु के आधार पर शोध कर फसल उत्पादन की सलाह देने पर जोर दिया है।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कृषि तथा इससे जुड़े विभिन्न विभागों की समूहवार समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए प्रीमियम के रूप में बीमा कम्पनियों को देय राज्यांश के लिए 250 करोड़ रूपये का भुगतान कृषक कल्याण कोष (Farmers Welfare Fund) में करने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कृषक कल्याण कोष में 250 करोड़ रूपये किये स्वीकृत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कृषक कल्याण कोष में 250 करोड़ रूपये किये स्वीकृत

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए लिए गये इस निर्णय के तहत अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए जिसके तहत

कृषि तथा इससे जुड़े विभिन्न विभागों की समूहवार समीक्षा बैठक में प्रदेश में कृषि को किसानों के लिए लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए प्रगतिशील कृषकों के साथ मिलकर नवाचार करने, जैविक तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित फंड राशि स्वीकृत की गई ।

  • कृषक कल्याण कोष से फसल बीमा के लिए 250 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई।
  • डिग्गियों के लिए 92.2 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये ।
  • स्टाम्प ड्यूटी अधिभार का 50 प्रतिशत गौ संवर्धन एवं संरक्षण पर खर्च किया जाएगा ।
  • बजट घोषणा के तहत ईज ऑफ डूइंग फार्मिंग के लिए किसान पोर्टल के माध्यम से किसानों को मिलेगी ऑनलाइन सुविधाएं।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now