पीएम किसान: FTO is Generated and Payment confirmation is pending का ये है मतलब

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

PM Kisan FTO is Generated and Payment confirmation is pending : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं क़िस्त का सभी किसानो को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार था । योजना की शुरुआत से लेकर अब तक PM Kisan Yojana की 11 किस्तें किसानो के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जा चुकी है। 31 मई 2022 को योजना की ग्याहरवीं क़िस्त (11th installment) जारी की गई। किन-किन किसानो को PM किसान योजना की 11वीं क़िस्त का लाभ मिला है ? यह जानने के लिए आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर अपना स्टेटस चेक करना पड़ेगा ।

PM Kisan Beneficiary Status चेक करने पर यदि आपको FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रहा है, तो आज हम आपको बता रहे हैं कि इसका क्या मतलब होता है…

यदि आप भी एक किसान है और आप जानना चाहते है की पीएम किसान निधि के पोर्टल अपना बेनिफिसरी स्टेटस (Beneficiary Status) किस प्रकार चेक करें ? और साथ ही स्टेटस चेक करने पर यदि आपको FTO is Generated and Payment Confirmation is Pending लिखकर आ रहा और आपको नहीं पता की इसका क्या मतलब होता है । ये जानने के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत: तक पढ़े…

PM Kisan FTO is Generated

Full form of FTO :– जानकारी के लिए सबसे पहले आपको बता दे की पीएम किसान योजना में FTO का मतलब “Fund transfer Order” होता है ।

जिन किसानो को किसान पोर्टल पर अपना स्टेटस चेक करने पर “FTO is generated and payment confirmation is pending” लिखा आ रहा है तो यहाँ इसका मतलब हैं कि “राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी किसान का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड सहित अन्य विवरणों की जाँच कर ली गई हैं”। आपकी किस्त की राशि तैयार हैं और सरकार द्वारा इसे आपके बैंक खाते में डालने के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही 2000 रुपये की क़िस्त आपके बैंक खाते में आ जायेगी।

PM किसान पेमेंट स्टेटस जानने की प्रक्रिया

PM किसान योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता की जानकरी आप घर बैठे ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं । आइये जाने की पीएम किसान योजना में किसान अपना Beneficiary Status ऑनलाइन कैसे देखें ?

  1. पेमेंट स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आपको पीएम-किसान की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in जाना होगा.
  2. पोर्टल के होमपेज पर आपको Farmer Corner मेनू में Beneficiary Status का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  3. क्लिक करते ही आपके सामने एक न्य पेज खुल जाएगा जहां आधार नंबर ,बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर के विकल्प दिखाई देंगे.
  4. जिसमे से आपको एक विकल्प चयन कर अपना आधार नंबर ,बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर दर्ज कर Get data पर क्लिक करें.
  5. क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर PM किसान योजना के तहत अब तक आपके खाते में भेजी गई सभी किस्तों की जानकारी आ जायेगी.
PM Kisan Farmer Application Beneficiary Status

इसे भी जाने : पीएम किसान e KYC करते समय Invalid OTP और Record Not Found की समस्या का ये है समाधान

Conclusion:

उम्मीद करते है की इस Blog Post को आपने शुरू से लास्ट अच्छे से पढ़ लिया होगा और इसे पढ़ने के बाद आपको FTO will be generated / FTO is generated and payment confirmation is pending error) के बारे में जानकारी मिल गई होगी । अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है । धन्यवाद

People also ask

FTO is Generated का क्या मतलब है?

इसका मतलब हैं कि “राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी किसान का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड सहित अन्य विवरणों की जाँच कर ली गई हैं”। आपकी किस्त की राशि तैयार हैं और सरकार द्वारा इसे आपके बैंक खाते में डालने के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही 2000 रुपये की क़िस्त आपके बैंक खाते में आ जायेगी।

FTO is Generated and Payment confirmation is pending का क्या मतलब है?

Beneficiary Status चेक करने पर यदि आपको FTO is Generated and Payment confirmation is pending का लिखा दिखाई दे रहा है, तो आपके ये अच्छी खबर है जी हाँ आपकी किश्त की राशि जल्दी ही आपके बैंक खाते में आने वाली है.

Web Title: Let’s Know ! What is the meaning of FTO is Generated and Payment confirmation is pending on checking PM Kisan status?

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

1 thought on “पीएम किसान: FTO is Generated and Payment confirmation is pending का ये है मतलब”

  1. Respected sir/madam
    my self Anusuya Tandi Village of chorkhasiguda padampur kalampur kalahandi odisha. I am a poor female farmer i am head of the house hold. I have six family members of my family. i lived with my one son daughter in law three grand son and me. i suppored my family very dificulty no any income soures. i am not getting 11 instalment of pm kishan in my account so i request to you kindly send me 11 and 12 instalment at a time. then i will manage my cultivation happly .
    Thank you
    Your oldest lady farmer
    Anusuya Tandi
    Chorkhasiguda
    po Padampur
    Via Kalampir
    Kalahandi
    Odisha
    766013

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now